लखनऊ -मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में महिला से गैंगरेप, चार आरोपी अरेस्ट, क्रिमिनलों ने पैसेंजर्स से लूटपाट भी की

लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में 20 साल की महिला से गैंगरेप का मामले में शनिवार को चार आरोपी अरेस्ट किये गये हैं। चार अन्य आरोपियों की खोज की जा रही है। महिला अपने हसबैंड के साथ सफर कर रही थी।

लखनऊ -मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में महिला से गैंगरेप, चार आरोपी अरेस्ट,  क्रिमिनलों ने पैसेंजर्स से लूटपाट भी की

मुंबई। लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में 20 साल की महिला से गैंगरेप का मामले में शनिवार को चार आरोपी अरेस्ट किये गये हैं। चार अन्य आरोपियों की खोज की जा रही है। महिला अपने हसबैंड के साथ सफर कर रही थी।

धनबाद के जज उत्तम आनंद मौत मामला : हाई कोर्ट ने CBI को स्पेसिफिक रिपोर्ट देने का 
मुंबई GRP कमिश्नर कैसर खालिद ने बताया कि शुक्रवार की रात इगतपुरी से पुष्पक एक्सप्रेस में आठ बदमाशों पहले लूटपाट की और फिर एक महिला से रेप किया। इस मामले में कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज किया गया है। आरोपी औरंगाबाद रेलवे डिस्ट्रिक्ट में पड़ने वाले इगतपुरी से स्लीपर बोगी के कोच नंबर डी-2 में सवार हुए थे। उन्होंने इगतपुरी से कल्याण के बीच वारदात की थी।सभी आरोपियों ने ट्रेन में चढ़ने से पहले शराब पी थी।

जीआरपी के अनुसार आर्म्स से लैश बदमाशों ने ट्रेन में घुसते ही नौ पेसेंजर्स से मारपीट कर उनके मोबाइल छीन लिए थे। छह पैसेंजर्स से जबरन पैसे भी छीने लिये। पुलिस 15 लोग पुलिस के पास कंपलेन किया है। गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की हालत ठीक है। उसका मेडिकल एग्जामिनेशन करवाया गया है। ज्यादातर पैसेंजर्स बहराइच के हैं जिन्होंने लखनऊ से ट्रेन पकड़ी थी। बदमाशों ने पीड़िता के साथ ओरल सेक्स भी किया था।जब ट्रेन घाट इलाके से गुजर रही थी। तब लुटेरों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घाट पार करने के बाद कसारा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पीड़िता ने पैसेंजर्स से मदद की गुहार लगाई। जीआरपी और क्राइम ब्रांच की टीम मिलकर इन्वेस्टिगेट कर रही हैं। पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लूटी गई 96 हज़ार 390 रुपये की संपत्ति बरामद की है। इनमें अधिकतर मोबाइल फोन थे और 34 हज़ार दो सौ रुपये कैश बरामद किया गया है।