जीतू पटवारी का बड़ा दावा, कमलनाथ ने कहा- मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा; लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है'

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रसिडेंट जीतू पटवारी ने दावा किया है कि कमलनाथ से उनकी फोन पर बात हुई है, जिसमें उन्होंने (कमलनाथ) साफ किया है कि वे कांग्रेसी थे, हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने मीडिया में चल रहीं बातों को गलत बताया है। 

जीतू पटवारी का बड़ा दावा, कमलनाथ ने कहा- मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा; लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है'
कमलनाथ व नकुलनाथ (फाइल फोटो)।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रसिडेंट जीतू पटवारी ने दावा किया है कि कमलनाथ से उनकी फोन पर बात हुई है, जिसमें उन्होंने (कमलनाथ) साफ किया है कि वे कांग्रेसी थे, हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने मीडिया में चल रहीं बातों को गलत बताया है। 
यह भी पढ़ें:पिता कमलनाथ के साथ नकुलनाथ भी होंगे बीजेपी में शामिल?  प्रोफाइल से हटाया कांग्रेस का नाम और लोगो, दिल्ली पहुंचे

कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होनेकी अटकलों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अभी मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है, उन्होंने कहा कि जीतू मीडिया में जो ये बातें आ रही हैं येभ्र म है। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा। लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है। हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता से कांग्रेस के विचार के साथ अपना जीवन जिया है। आगे भी कांग्रेस के विचार के साथ अंतिम सांस तक जीवन जिायेंगे। ये उनकी खुद की भावना है जो उन्होंने मुझसे कहा है।
कांग्रेस एमपी दिग्विजय सिंह ने भी कहा था कि कमलनाथ ने अपनी राजनीतिक यात्रा सबसे पुरानी पार्टी से शुरू की और वह इसे नहीं छोड़ेंगे। दिगविजय ने कहा कि वह और अन्य कांग्रेस नेता एमपी के एक्स सीएम कमलनाथ के संपर्क में थे। ''हम सभी कमलनाथ को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा जी (संजय गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बाद) का तीसरा बेटा मानते थे।'' सिंह ने कहा, "कमलनाथ जी हमेशा कांग्रेस के साथ रहे हैं। वह एक सच्चे कांग्रेस नेता हैं। उन्हें मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, एआईसीसी महासचिव और एमपी कांग्रेस प्रमुख सहित सभी पद मिले हैं। उनका चरित्र ऐसा है कि वह केंद्रीय एजेंसियों ईडी, आईटी या सीबीआई के दबाव में नहीं आयेंगे।  उन्होंने कहा, ''ऐसी सभी अटकलों का सबसे बड़ा खंडन यह है कि कमलनाथ अब भी बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं या कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है।''
कमलनाथ के कई करीबी एमएलए दिल्ली पहुंचे
कमलनाथ के बीजेपी में जानें की अटकलों के बीच एमपी के लगभग आधा दर्जन करीबी कांग्रेस एमएलए रविवार दिल्ली पहुंच गये। कमलनाथ के  करीबी सूत्रों नेबताया कि इनमें से तीन एमएलए छिंदवाड़ा से हैं, जबकि इस क्षेत्र से अन्य तीन एमएलए दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं। ये एमएलए कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। वहीं, कुछ कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया कि कमलनाथ के वफादार और पूर्व राज्य मंत्री लाखन घनघोरिया भी उनके साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना ने छिंदवाड़ा में संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा में हार के बाद जिस तरह से कमलनाथ को राज्य इकाई प्रमुख के पद से हटाया गया, उससे वह आहत हैं।

छिंदवाड़ा से नौ बार एमपी और वर्तमान में इस सीट से एमएलए एक्स सीएम कमलनाथ  को नवंबर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। उल्लेखनीय है कि शनिवार को एमपी के एक्स सीएम  छिंदवाड़ा से नौ बार एमपी रहे कमलनाथ अपने बेटे एमपी नकुलनाथ के साथ अचानक दिल्ली आ गये थे, जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे अपने बेटे नकुलनाथ और कई अन्य एमएलए के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं ।