पिता कमलनाथ के साथ नकुलनाथ भी होंगे बीजेपी में शामिल?  प्रोफाइल से हटाया कांग्रेस का नाम और लोगो, दिल्ली पहुंचे

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। इस बीच नकुलनाथ के एक्स हैंडल पार्टी का नाम और लोगो भी हट गया है। दिल्ली पहुंचे कमलनाथ  से जब पूछा गया कि क्या वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं कोई इनकार नहीं कर रहा हूं, लेकिन पत्रकार लोग ज्यादा उत्सुक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो वो सबसे पहले बतायेंगे।

पिता कमलनाथ के साथ नकुलनाथ भी होंगे बीजेपी में शामिल?  प्रोफाइल से हटाया कांग्रेस का नाम और लोगो, दिल्ली पहुंचे
कमलनाथ व नकुलनाथ (फाइल फोटो)।
  • कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने से इनकार नहीं किया

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। इस बीच नकुलनाथ के एक्स हैंडल पार्टी का नाम और लोगो भी हट गया है। दिल्ली पहुंचे कमलनाथ  से जब पूछा गया कि क्या वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं कोई इनकार नहीं कर रहा हूं, लेकिन पत्रकार लोग ज्यादा उत्सुक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो वो सबसे पहले बतायेंगे।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: राजनीतिक मुलाकात ने बीजेपी में गुटबंदी को किया उजागर, नेताओं ने फोटो से दिये नये पॉलिटिकल संकेत!

नकुलनाथ ने बायो से कांग्रेस हटाया
छिंदवाड़ा एमपी नकुलनाथ (Nakul Nath) ने अपने तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स के अपने बायो से कांग्रेस नाम हटा दिया है। उनके नाम के आगे सिर्फ छिंदवाड़ा सांसद लिखा है।
बीजेपी बोली- उनका स्वागत है
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर एमपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अगर वो अपनी पार्टी से परेशान हैं तो उनका भाजपा में स्वागत है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी कमलनाथ और नकुलनाथ की फोटो के साथ जय श्री राम का नारा लिखा है।

दिग्विजय सिंह बोले- उनसे ये उम्मीद नहीं
कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कल रात मेरी कमलनाथ से बातचीत हुई है। वह छिंदवाड़ा में हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना राजनीतिक करियर नेहरू-गांधी परिवार के साथ शुरू किया था। इसलिए उनके भाजपा में जाने की बात गलत है।