झारखंड: आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का बढ़ा मानदेय, सबका काम कर रही सरकार, कुछ लोगों के पेट में दर्द

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रोजक्ट भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों के इतिहास में हमारे विरोधियों ने राज्य को दिशा देने का काम किया लेकिन काम कितना हुआ, सभी देख रहे हैं। हमारे काम करने का तरीका अलग है। कई लोगों को उदाहरण मिल गया होगा। सड़कों पर निकलकर लोग सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं। अबीर-गुलाल लगा रहे हैं। 

झारखंड: आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का बढ़ा मानदेय, सबका काम कर रही सरकार, कुछ लोगों के पेट में दर्द

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रोजक्ट भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों के इतिहास में हमारे विरोधियों ने राज्य को दिशा देने का काम किया लेकिन काम कितना हुआ, सभी देख रहे हैं। हमारे काम करने का तरीका अलग है। कई लोगों को उदाहरण मिल गया होगा। सड़कों पर निकलकर लोग सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं। अबीर-गुलाल लगा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:बिहार: विजय कुमार सिन्हा बने नेता प्रतिपक्ष बने सिन्हा, सम्राट चौधरी को BJP ने विधान परिषद में नेता बनाया
सीएम ने कहा कि सरकार की सोच है कि हर कर्मचारी के चेहरे पर मुस्कान हो, हर वर्ग को न्याय मिले, राज्य के हर कोने में पुलिसकर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, पारा शिक्षकों, ओल्ड पेंशन योजना के लाभुकों से पूछ लीजिए। विपक्षी पार्टियों ने 20 वर्षों से राज्य को चारागाह बनाया लेकिन अब राज्य की दिशा भी सुरक्षित दिख रही है और दशा भी मजबूत। आदिवासी वर्ग के युवा विदेशों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आ रही है, उनके पेट में दर्द हो रहा है। ये हर वक्त सिर्फ राजनीतिक टीका-टिप्पणी में लीन रहते हैं।

सेविकाओं 9500 और सहायिकाओं को 4750 रुपये मानदेय
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के लिए आज तक राज्य में नियमावली नहीं बनी थी। इनकी मांगों के अनुरूप नई नियमावली के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को 9500 रुपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 4750 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इसमें केंद्र सरकार की ओर से 2700 रुपए एवं राज्य सरकार की ओर से 6800 रुपए की साझेदारी रहेगी। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिकाओं को केंद्र सरकार की ओर से 1350 रुपए एवं राज्य सरकार की ओर से 3400 रुपये की साझेदारी का प्रावधान किया जा रहा है। झारखंड के 38 हजार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के चेहरे पर खुशी है।

दादा- हम अपनी मांगों को लेकर बहुत लाठी खाएं हैं,सीएम के प्रति जताया आभार

,रांची के प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन से झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की। संघ ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के मांगों के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा नियमावली बनाये जाने के आश्वासन को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।इस दौरान के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका माला देवी भावुक हो गयीं। उन्होंने रोते हुए सीएम के प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही कहा कि दादा हम अपने इसी मांग को लेकर पहले बहुत लाठी खाए हैं। आपको सहृदय धन्यवाद देती हूं कि हमारी मांगों पर पहल करते हुए आप नई नियमावली के तहत हम सभी आंगनबाड़ी कर्मियों की भावनाओं का सम्मान करने का काम कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि नई नियमावली के तहत राज्य सरकार सभी आंगनबाड़ी कर्मियों का भविष्य निधि खाता खोलते हुए मानदेय का प्रतिशत राशि अलग से जमा कराएगी। आंगनबाड़ी कर्मियों को भी अनुकंपा का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है।संघ ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के मांगों के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा नियमावली बनाए जाने के आश्वासन पर सीएम का आभार जताया। 

सरकार सभी वर्ग, समुदाय तथा सरकारी कर्मियों को उनका हक-अधिकार देने का कर रही है काम
सीएम ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि हमारी सरकार सभी वर्ग, समुदाय तथा सरकारी कर्मियों को उनका हक-अधिकार देने का काम कर रही है। राज्य सरकार ने पिछले दिनों पारा शिक्षकों की मांग, पुलिसकर्मियों के क्षतिपूर्ति अवकाश की मांग, ओल्ड पेंशन सहित कई मांगों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए समस्याओं का समाधान करने का काम किया है।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, आलमगीर आलम, जोबा मांझी, सत्यानंद भोक्ता के अलावा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की दीदियां उपस्थित थी।