Jharkhand: "नेमरा में उमड़ा जनसैलाब, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी जा रही भावभीनी श्रद्धांजलि

झारखंड रामगढ़ जिले के गोला ब्लॉक के नेमरा गांव में एक्स सीएम और राज्यसभा एमपी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है।। लोग जननायक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Jharkhand: "नेमरा में उमड़ा जनसैलाब, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी जा रही भावभीनी श्रद्धांजलि
वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें।

रामगढ़। झारखंड की राजनीति और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है। रामगढ़ जिले के गोला ब्लॉक के नेमरा गांव में एक्स सीएम और राज्यसभा एमपी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक आवास पर प्रतिदिन आम से लेकर खास तक बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।  सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर लोग शोक संवेदना जता रहे हैं। लोग ‘गुरुजी’ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Shibu Soren: तीर-धनुष बैन हटाने के पीछे की कहानी, कैसे दिशोम गुरु ने सरकार को झुकाया

मौके पर लोगों ने कहा कि अलग झारखंड राज्य के निर्माण में ‘गुरुजी’ का योगदान अतुलनीय रहा। उन्होंने अपना जीवन आदिवासी, गरीब, दलित और वंचित समुदाय के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। लोगों ने भावुक होकर कहा कि ‘गुरुजी’ का संघर्ष, आदर्श और दिखाया रास्ता झारखंडवासियों को हमेशा प्रेरित करेगा। सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरा देश उन्हें जननायक के रूप में याद रखेगा।

 15 अगस्त को दशकर्म और 16 अगस्त को संस्कार भोज 
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और झारखंड की राजनीति के दिग्गज नेता ,राज्यसभा एमपी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र (कार्ड) विशेष रूप से संथाली और हिंदी भाषा में छापा गया है, जिससे राज्य की सांस्कृतिक और भाषाई पहचान को सम्मान दिया जा सके। कार्ड पर गुरुजी की फोटो के साथ दिशोम गुरु वीर शिबू सोरेन भी लिखा है। कार्ड के अनुसार 15 अगस्त को दशकर्म और 16 अगस्त को संस्कार भोज होगा। गुरुजी के श्राद्ध कार्यक्रम रामगढ़ जिले को गोला प्रखंड के नेमरा गांव में हो रहा है।

ब्रह्मभोज और संस्कार भोज का आयोजन 16 अगस्त 2025 को किया जायेगा। यह कार्यक्रम झारखंड में एक बड़े सामाजिक और राजनीतिक आयोजन के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें राज्यभर से लोग, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे। मौके पर कई बड़ी राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां इस अवसर पर मौजूद रहने की संभावना है। यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि का कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि संथाल समाज की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक भी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसके निवेदक हैं। संथाली भाषा को हिंदी भाषा में परिभाषित किया गया है। कार्यक्रम का समापन संस्कार भोज के साथ होगा।

सोरेन फैमिली के लोग अपनी परंपरा के अनुसार अपने पैतृक गांव नेमरा में शादी, श्राद्ध आदि सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं। झारख्रंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, झारखंड के एक्स सीएम व राज्यसभा मेंबर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का चार अगस्त की सुबह गंगाराम हॉस्पिटल में निधन हो गया। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव में रहकर पिता शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म पूर कर रहे हैं। गुरुजी का श्राद्धकर्म 10 दिन का है। श्राद्धकर्म तक सीएम हेमंत सोरेन नेमरा गांव में ही रहेंगे।