झारखंड: स्टेट में एक दर्जन IAS अफसर कोरोना संक्रमित, अरुण कुमार सिंह को हेल्थ सेकरेटरी का प्रभार

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण भयावह रुप लेता जा रहा है। आम व खास सब लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। स्टेट में अब  तक एक दर्जन से अधिक आइएएस अफसर कोरोना संक्रमित हो गये हैं। हेल्थ सेकरेटरी केके सोन भी पॉजिटिव पाये गये हैं। वह होम आईसोलेशन में चले गये हैं। विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को हेल्थ डिपार्टमेंट का प्रभार दिया गया है। 

झारखंड: स्टेट में एक दर्जन IAS अफसर कोरोना संक्रमित, अरुण कुमार सिंह को हेल्थ सेकरेटरी का प्रभार
  • हेल्थ सेकरेटरी केके सोन भी कोरोना पॉजिटिव

रांची। झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण भयावह रुप लेता जा रहा है। आम व खास सब लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। स्टेट में अब  तक एक दर्जन से अधिक आइएएस अफसर कोरोना संक्रमित हो गये हैं। हेल्थ सेकरेटरी केके सोन भी पॉजिटिव पाये गये हैं। वह होम आईसोलेशन में चले गये हैं। विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को हेल्थ डिपार्टमेंट का प्रभार दिया गया है। 
आइएएस अफसरों के संक्रमित होने के बाद भी में कामकाज पर उस तरह का असर नहीं पड़ा है। अधिसंख्य अफसर होम आइसोलेशन में होने के बावजूद मौखिक आदेशों से काम काज संचालित कर रहे हैं। इनमें से कई अफसर प्रांरभिक इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं। 
कोरोना संक्रमित आइएएस अफसर

अविनाश कुमार, (ऊर्जा सचिव)
शैलेश सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव (अब स्वस्थ)
प्रशांत कुमार (जल संसाधन सचिव)
सुनील कुमार (भवन निर्माण और सड़क निर्माण सचिव)
केके सोन (सेल्फ आइसोशन में हैं)
अराधना पटनायक (ग्रामीण विकास सचिव)
मनीष रंजन (कोल्हान आयुक्त, अब स्वस्थ)
लोकेश मिश्रा (रांची के एडीएम)
मेघा भारद्वाज (वित्त विभाग में संयुक्त सचिव)
संजीव कुमार बेसरा (पर्यटन निदेशक, अब ठीक)

के श्रीनिवास (खनन सचिव)