झारखंड: साहिबगंज में गंगा में जहाज दुर्घटना पर विधानसभा में हंगामा,CBI जांच की मांग

झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी के बीच गंगा नदी में गुरुवार की रात एक मालवाहक जहाज हादसे पर राजनीति शुरु हो गयी है। इस पर झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ.। बीजेपी के मुख्य सचेतक विरंची नारायण, एमएलए अनंत ओझा व अमर बाउरी  ने यह मामला उठाया। साहिबगंज से अवैध स्टोन चिप्स की कालाबाजारी को लेकर डीसी-एसपी को संस्पेंड कर CBI जांच की मांग की गयी।

झारखंड: साहिबगंज में गंगा में जहाज दुर्घटना पर विधानसभा में हंगामा,CBI जांच की मांग
  •  NDRF ने संभाला मोर्चा

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी के बीच गंगा नदी में गुरुवार की रात एक मालवाहक जहाज हादसे पर राजनीति शुरु हो गयी है। इस पर झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ.। बीजेपी के मुख्य सचेतक विरंची नारायण, एमएलए अनंत ओझा व अमर बाउरी  ने यह मामला उठाया। साहिबगंज से अवैध स्टोन चिप्स की कालाबाजारी को लेकर डीसी-एसपी को संस्पेंड कर CBI जांच की मांग की गयी।

झारखंड: विधानसभा के बाहर फूट-फूटकर रोए MLA लोबिन हेंब्रम,बोले- हेमंत सोरेन ने झारखंड को किया दागदारसाहिबगंज-मनिहारी फेरी घाट के बीच गंगा में मालवाहक जहाज दुर्घटना का मुद्दा उठा, बीजेपी एमएलए ने हेमंत सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए हंगामा किया। अमर बाउरी और अनंत ओझा ने सीबीआइ जांच की मांग की। पूछा-कितने लोग डूबे, सरकार बताए? साहिबगंज के डीसी और एसपी पर मुकदमे की मांग की। विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले साल ही सीएम को पत्र लिखा था।  इस दौरान विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण सदन को स्थगित भी करना पड़ा था। राज्य सरकार ने इस मामले को लेकर चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाने की घोषणा की है। 
बीच गंगा में मालवाहक जहााज नियंत्रित होने से उस पर लोड पांच ट्रक गंगा में गिरकर डूब गये। जबकि शेष नौ ट्रक जहाज पर ही पलट गए। ट्रक के साथ ड्राइवर और खलासी भी थे। पांच लोग तैरकर बाहर निकल गए। चार ड्राइवर और खलासी लापता हैं। इनकी खोज के लिए एनडीआरएफ गंगा में रेस्क्यू आपरेशन चला रहा है।
अपर समाहर्ता की अगुवाई में चार सदस्यीय जांच समिति गठित

झारखंड विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष के हंगामें पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने अपर समाहर्ता के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच समिति बनाने की जानकारी सदन को दिया। उन्होंने कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट की सभी पहलुओं से सदन को अवगत कराया जायेगा।

बाबूलाल मरांडी ने पहले ही किया था आगाह

इस मामले में भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर पहले की आगाह किया था। उन्होंने नदी के रास्ते स्टोन चिप्स की कालाबाजारी की आशंका भी व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि सहिबगंज से चल रहे इंटरस्टेट फेरी सेवा में साहिबगंज के अनधिकृत गरम घाट से बिहार के कटिहार स्थित मनिहारी के लिए क्षमता से कई गुणा अधिक वजन के साथ एलसीटी जहाज से ट्रकों का रात में भी गैर कानूनी परिचालन दुर्घटना का कारण बन सकता है।
मरांडी ने की CBI जांच की मांग
एक्स सीएम श्री मरांडी ने कहा कि राजनैतिक और प्रशासनिक संलिप्तता एवं संरक्षण प्राप्त होने के कारण स्टोन चिप्स की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। इस मामले में माफिया गिरोह के तार झारखंड के साथ-साथ बिहार के पुलिस और प्रशासन से भी जुड़े हुए हैं। इसी के रोकथाम को लेकर CBI जांच की मांग, ताकि अवैध धंधे और इसमें संलिप्त लोगों का पर्दाफाश हो सके।