झारखंड: सरयू राय ने उठाया सवाल-CM हेमंत सोरेन ही क्यों, एक्स सीएम रघुवर दास को भी समन करे ED

झारखंड के एक्स मिनिस्टर सह जमशेदपुर पूर्वी के एमएलए सरयू राय ने कहा कि ईडी CM हेमंत सोरेन ही क्यों, एक्स सीएम रघुवर दास को भी समन करे।

झारखंड: सरयू राय ने उठाया सवाल-CM हेमंत सोरेन ही क्यों, एक्स सीएम रघुवर दास को भी समन करे ED

रांची। झारखंड के एक्स मिनिस्टर सह जमशेदपुर पूर्वी के एमएलए सरयू राय ने कहा कि ईडी CM हेमंत सोरेन ही क्यों, एक्स सीएम रघुवर दास को भी समन करे।

यह भी पढे़ं: बिजनसमैन अमित अग्रवाल व विष्णु अग्रवाल के झारखंड व पश्चिम बंगाल ठिकानों पर ईडी का रेड

उन्होंने हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर हुई चार्जशीट के आधार पर सीएम को बुला रही है, जो साहेबगंज और पाकुड़ में गिट्टी घोटाला से संबंधित है। राय का आरोप है कि इस मामले में हेमंत सोरेन से अधिक घोटाला रघुवर दास के सीएम और माइंस मिनिस्टर रहते हुआ है। इसका प्रमाण ईडी की उसी चार्जशीट में है, जिसके आधार पर हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पर तो सिर्फ गिट्टी घोटाले का आरोप है, जिसमें उनके प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मुख्य अभियुक्त हैं, पर रघुवर दास पर तो गिट्टी घोटाला के साथ ही मनरेगा घोटाले का आरोप भी है, जो ईडी की उस चार्जशीट से साबित होता है, जिसमें पूजा सिंघल पर मुकदमा हुआ है। 
रघुवर दास को समन भेजने की मांग
सरयू राय ने सवाल उठाया कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को तो पूछताछ के लिए बुलाया है पर रघुवर दास को नहीं। ईडी निष्पक्ष रहे और सीएम हेमंत सोरेन के साथ तत्कालीन सीएम रघुवर दास को भी पूछताछ के लिए बुलाए। एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा की नीति से इडी की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लग रहा है। ईडी इस मामले में रघुवर दास से भी पूछताछ करे तभी उसे विश्वसनीय माना जायेगा। नहीं तो सवाल उठेंगे।
रघुवर दास के माइंस मिनिस्टर रहते भी हुआ घोटाला!
सरयू के अनुसार गिट्टी घोटाला में ईडी ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें लिखा हुआ है कि रघुवर दास जब सीएम व माइंस मिनिस्टर थे, तब दो तिहाई घोटाला और हेमंत सोरेन के समय एक तिहाई घोटाला रेलवे रैक से बिना चालान गिट्टी ढुलाई में हुआ है। सरयू का यह भी आरोप है कि ईडी चार्जशीट के अनुसार रघुवर दास सीएम व माइंस मिनिस्टर थे तब 2015 से 2019 के बीच हर साल रेलवे रैक से अवैध ढुलाई हुई है। यह ढुलाई 2015-16 से 2019-20 के बीच 233 रेक से हुई है। रघुवर दास सरकार में वसूली एजेंट प्रेम प्रकाश की कंपनी सीटीएस इंडस्ट्री ने यह अवैध ढुलाई की है।
गिट्टी घोटाले से खजाने को लगी 100 करोड़ की चपत
सरयू ने आरोप लगाया कि गिट्टी घोटाले में सरकारी खजाना को 100 करोड़ से अधिक की चपत लगी है। आरोप यह भी है कि वर्ष 2015-16 से लेकर 2017-18 तक रेलवे रेक से अवैध गिट्टी ढुलाई इनके मनोनुकूल नहीं हुई तो साहेबगंज के डीएमओ को बदलकर वहां विभूति कुमार की पोस्टिंग की गई। सरयू ने पूजा सिंघल मामले पर भी गंभीर आरोप लगाये।