पुलिसिंग में झारखंड की बड़ी छलांग: देश के टॉप-10 थानों में शामिल चौका थाना, मिला चौथा राष्ट्रीय रैंक

केंद्रीय गृह मंत्रालय की रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशंस 2025 में झारखंड के सरायकेला-खरसांवा जिले के चौका थाना को देश में चौथा और राज्य में पहला स्थान मिला।

पुलिसिंग में झारखंड की बड़ी छलांग: देश के टॉप-10 थानों में शामिल चौका थाना, मिला चौथा राष्ट्रीय रैंक
चौका थाना (फाइल फोटो)।

रांची। देशभर के 18 हजार से अधिक पुलिस थानों के बीच झारखंड के सरायकेला-खरसांवा जिले के चौका थाना ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी ‘रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशंस 2025’ की वार्षिक रिपोर्ट में चौका थाना को देश में चौथा स्थान मिला है, जबकि झारखंड राज्य में यह पहला स्थान हासिल करने वाला थाना बना है।

यह भी पढ़ें: झारखंड युवा कांग्रेस को मिला नया नेतृत्व: धनबाद के कुमार गौरव बने प्रदेश अध्यक्ष

इस प्रतिष्ठित सूची में झारखंड से चौका थाना एकमात्र थाना है, जिसे देश के टॉप-10 पुलिस स्टेशनों में जगह मिली है। इस उपलब्धि पर सरायकेला-खरसांवा जिले के एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Proud Moment for Seraikela-Kharsawan Police!

Chowka Police Station, Seraikela-Kharsawan, has secured 4th rank nationwide in the MHA Ranking of Police Stations 2025 and emerged as Jharkhand’s No.1 police station. A true reflection of discipline, service & excellence. .....(1/2) pic.twitter.com/G6ia4I2xnu

— Saraikela Police (@SaraikelaPolice) December 27, 2025

एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि यह सम्मान केवल एक थाना नहीं, बल्कि पूरे सरायकेला-खरसांवा जिला पुलिस बल के समर्पण, अनुशासन और उत्कृष्ट पुलिसिंग का परिणाम है। यह उपलब्धि पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत, जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और प्रोफेशनल कार्यशैली को दर्शाती है।

इन मानकों पर हुआ मूल्यांकन

वर्ष 2025 की पुलिस स्टेशन रैंकिंग के लिए गृह मंत्रालय द्वारा क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) के डेटाबेस का गहन विश्लेषण किया गया। इसके अलावा जिन प्रमुख बिंदुओं को मानक बनाया गया, उनमें शामिल हैं—

अपराध के आंकड़े और मामलों का निष्पादन

महिलाओं और कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराध

थाने का बुनियादी ढांचा और स्वच्छता

नागरिकों से प्राप्त फीडबैक

आईटी संसाधन, डिजिटल रिकॉर्ड और फोरेंसिक सुविधाएं

पुलिस संचार प्रणाली

पुलिसकर्मियों का आमजन के प्रति व्यवहार

चार्जशीटिंग की दक्षता

प्रोएक्टिव पुलिसिंग इनिशिएटिव

इन सभी बिंदुओं पर एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा ग्राउंड लेवल सर्वेक्षण कराया गया था।

डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन में हुआ ऐलान

सर्वेक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में आयोजित डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन में देशभर के पुलिस स्टेशनों की राष्ट्रीय रैंकिंग की घोषणा की। चौका थाना को चौथा स्थान मिलना इस बात का प्रमाण है कि जिला पुलिस “अनुशासन व सेवा ही लक्ष्य” के सिद्धांत पर मजबूती से कार्य कर रही है। हर वर्ष गृह मंत्रालय द्वारा देश के सभी राज्यों के पुलिस थानों का सर्वे कर रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशंस रिपोर्ट जारी की जाती है, जिसमें देश के शीर्ष 10 थानों को चयनित कर सम्मानित किया जाता है।