झारखंड: रांची SSP ऑफिस के क्लर्क को ACB ने पांच हज़ार रुपये घूस लेते दबोचा

झारखंड की  राजधानी रांची में SSP ऑफिस के क्लर्क दीपक कुमार को  एसीबी की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। एसीबी दीपक घर को भी सर्च किया है। एसीबी ऑफिस में कागजी प्रक्रिया पूपी करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर घूसखोर क्लर्क को जेल भेज दिया गया है। 

झारखंड: रांची SSP ऑफिस के क्लर्क को ACB ने पांच हज़ार रुपये घूस लेते दबोचा

रांची। झारखंड की  राजधानी रांची में SSP ऑफिस के क्लर्क दीपक कुमार को  एसीबी की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। एसीबी दीपक घर को भी सर्च किया है। एसीबी ऑफिस में कागजी प्रक्रिया पूपी करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर घूसखोर क्लर्क को जेल भेज दिया गया है। 

राजस्थान: IAS टीना डाबी अब  जिंदगी के नये सफर पर, प्रदीप गवांडे से 22 अप्रैल को करेगी शादी

क्लर्क दीपक कुमार ने  शैलेंद्र कुमार पांडे नाम के एक व्यक्ति ने पांच हजार रुपये घूस की मांग कर रहा था। शैलेंद्र ने क्लर्क के खिलाफ एसीबी में कंपलेन की। एसीबी ने कंपलेन का सत्यापन कराया। सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पायी गई। इसके बाद एसीबी ने पीसी एक्ट में आरोपी क्लर्क के खिलाफ FIR दर्ज की। एसीबी टीम ने मंगलवार को घूस लेते क्लर्क को दबोच लिया। 
 पेंशन और टीए संबंधी कार्य के लिए ले रहा था रिश्वत
क्लर्क दीपक कुमार पेंशन और टीए संबंधी कार्य के लिए 31 मार्च को रिटायर होनेवाले प्र. अवर निरीक्षक शैलेंद्र पांडेय से घूस मांग रहा था। पैंच हजार रुपये घूस देने पर सहमित बनी। शैलेंद्र ने एसीबी में कंपलेन की। एसीबी ने जाल बिछाकर घूसखोर क्लर्क को दबोच लिया।