Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची में युवती के चेहरे पर फेंका पेट्रोल
झारखंड की राजधानी रांची में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक अज्ञात हमलावर ने युवती के चेहरे पर पेट्रोल फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

- पार्किंग ठेका के विवाद में दिया घटना तो अंजाम
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को कांके पुलिस स्टेशन एरिया के टेंडर सरना टोली के एक घर में जबरन घुसकर युवक ने 21 वर्षीया युवती के चेहरे पर पेट्रोल फेंक दिया। जख्मी युवती को कश्यप आई हास्पिटल में एडमिट कराया गया है। इलाज कर रही डाक्टर भारती कश्यप ने बताया कि पेट्रोल आंख में जाने से आंखों की कार्निया डैमेज हुई है। इसमें बाईं आंख को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़े:Bihar : मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूँ, चिराग पासवान का बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर तीखा हमला
युवती का इलाज कर रही डाक्टर भारती कश्यप ने बताया कि अगर यह मामला एसिड का होता तो आंखों को बचा पाना मुश्किल था। लेकिन पेट्रोल की वजह से आंखों के कार्निया का ऊपरी सतह ही डैमेज हुई है जो धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी और उसे देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
युवती की होने वाली है शादी
घटना शनिवार दोपहर 1:00 बजे की है। युवती अपने घर में आराम कर रही थी, तभी एक युवक जबरन घर में प्रवेश कर गया और घटना को अंजाम देने के बाद भाग गया। घटना के पीछे पार्किंग को लेकर विवाद बताया जा रहा है। युवती का होने वाला पति पार्किंग का ठेका लेता है। इसे लेकर विवाद हुआ था। इसी को लेकर युवक ने उसकी होने वाली वाइफ पर पेट्रोल फेंक दिया
वहीं लोकल लोगों का कहना है कि यह एकतरफा प्यार का परिणाम है जिसमें युवती को घायल किया गया। युवती की कुछ ही दिनों में शादी होने वाली है।इस घटना के बाद परिवार वालों ने पुलिस स्टेशन मामला दर्ज कराया है। आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है
एसीड अटैक के स्टाइल में फेंका पेट्रोल
युवती पर जब पेट्रोल फेंका गया तो सबों लगा कि एसीड फेंका गया है।जिस अंदाज में बोतल में पेट्रोल लाया गया था उससे यह आशंका हो रही थी कि कहीं यह तेजाब तो नहीं।जब डाक्टरों ने पीड़िता को देखा तो स्पष्ट हुआ कि यह पेट्रोल है। अभी पीड़िता का इलाज चल रहा है और डाक्टरों का कहना है की उसे देखने में समस्या नहीं आयेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।