Bihar : मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूँ, चिराग पासवान का बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर तीखा हमला

चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, "मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूँ"। पढ़िए पूरी खबर Threesocieties.com पर।

Bihar : मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूँ, चिराग पासवान का बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर तीखा हमला
चिराग पासवान (फाइल फोटो)।
  • बढ़ते अपराधों पर नाराज़ हुए LJP नेता
  •  कहा – राज्य में कानून व्यवस्था हो गई है ध्वस्त
  • मुख्यमंत्री से की हस्तक्षेप की मांग

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और सेंट्रल मिनिस्टर चिराग पासवान ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। चिराग ने कहा , “मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूँ, जहां लोगों की सुरक्षा ताक पर रख दी गई है।” 
यह भी पढ़ें:Mumbai: गूगल मैप से हुई बड़ी गड़बड़ी! कार लेकर खाई में गिर गयी महिला, ऐसे बची जान

चिराग पासवान का यह बयान हाल ही में बिहार में हुए कई जघन्य अपराधों के बाद आया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार और फिरौती जैसे अपराधों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। प्रशासन पूरी तरह से असहाय नजर आ रहा है।
“बिहार में जंगलराज की वापसी”
चिराग ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है जैसे बिहार एक बार फिर उसी 'जंगलराज' की ओर लौट रहा है, जिसके खिलाफ मैंने और मेरे  पिता ने हमेशा आवाज़ उठाई।”उन्होंने हाल ही में पटना, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में हुई आपराधिक घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि राज्य के आम नागरिक डरे-सहमे हुए हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वह व्यक्तिगत रूप से इन मामलों में हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि पुलिस तंत्र मजबूत हो।
“सिर्फ राजनीति नहीं, जनता की चिंता है”
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह बयान NDA के भीतर मतभेद का संकेत है, तो चिराग ने साफ कहा कि यह राजनीति का नहीं बल्कि जनहित का मामला है। उन्होंने कहा, “मैं NDA का हिस्सा हूँ, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं राज्य सरकार की विफलताओं पर आंख मूंद लूं।”
सत्ता में रहकर विरोध, बीजेपी की चुप्पी पर भी सवाल
चिराग पासवान ने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब वह विपक्ष में थे तो कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सड़क पर उतर जाते थे, लेकिन अब जब वे सत्ता में हैं, तो चुप हैं।
नीतीश सरकार की सफाई
हालांकि जदयू की ओर से बयान आया कि सरकार अपराधों पर सख्त है और दोषियों पर कार्रवाई हो रही है। पार्टी प्रवक्ताओं ने चिराग के बयान को 'राजनीतिक स्टंट' बताया है।
क्या चिराग की नाराज़गी बढ़ाएगी NDA में दरार?
विशेषज्ञ मानते हैं कि चिराग का यह सार्वजनिक बयान NDA के अंदर दबे मतभेदों को उजागर करता है। हालांकि, चिराग ने फिलहाल गठबंधन से अलग होने के संकेत नहीं दिए हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि वे जनहित के मुद्दों पर चुप नहीं रह सकते।