Jharkhand: गुमला पुलिस की बड़ी कामयाबी,एनकाउंटर में JJMP के तीन हार्डकोर उग्रवादी ढेर, एके-47 बरामद
झारखंड के गुमला जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में JJMP के तीन हार्डकोर नक्सली ढेर कर दिये गये हैं। मौके से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

गुमला। झारखंड के गुमला जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के तीन कुख्यात हार्डकोर उग्रवादियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक एनकाउंटर में मार गिराया है। इनके पास से एके-47 राइफल, दो इंसास राइफल, भारी मात्रा में कारतूस, विस्फोटक सामग्री और संगठन के पर्चे बरामद किये गये हैं।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची में युवती के चेहरे पर फेंका पेट्रोल
खुफिया इनपुट पर कार्रवाई
एनकाउंटर गुमला और लोहरदगा जिलों की सीमा पर स्थित जंगलों में हुई है। पुलिस को जंगल JJMP के उग्रवादियों की गुप्त बैठक की सूचना मिली थी। गुमला पुलिस को गुरुवार देर रात खुफिया सोर्सेज से सूचना मिली थी कि JJMP के शीर्ष उग्रवादी नेता अपने दस्ते के साथ क्षेत्र में सक्रिय हैं। यह दस्ता किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहे हैं।
सूचना के आधार पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरु किया। अगली सुबह करीब 4:30 बजे सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हुई। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जो लगभग दो घंटे तक चली। इस एनकाउंटर में तीन उग्रवादी मारे गये। जबकि बाकी के उग्रवादी घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले।
मारे गये उग्रवादियों की पहचान
पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इलाके की सघन तलाशी ली। तीन उग्रवादियों की बॉडी बरामद की गयी। मारे गये उग्रवादियों की पहचान:
राजेश लोहरा — JJMP का एरिया कमांडर, झारखंड पुलिस को कई बड़ी घटनाओं में था वांछित।
बुद्धू खलखो — IED लगाने और वसूली में माहिर, दर्जनों मामले दर्ज।
सोनू टोप्पो — संगठन में भर्ती अभियान चलाने का जिम्मेदार, कई बार जेल जा चुका था पर जमानत पर बाहर था।
गुमला एसपी हारिस बिन जमां ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिला पुलिस की यह एक बहुत बड़ी सफलता है। JJMP पिछले कुछ समय से इस इलाके में पुनः सक्रिय होने की कोशिश कर रहा था। लेकिन हमारी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने उनकी योजना को विफल कर दिया। ऑपरेशन अभी भी जारी है और बाकी उग्रवादियों की तलाश में जंगलों की घेराबंदी की गयी है।
सर्च ऑपरेशन जारी, सुरक्षा बढ़ायी गयी
पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एरिया में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। आस-पास के पुलिस स्टेशन एरिया में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि फरार उग्रवादी कहीं और न भाग सकें। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।
लोकल लोगों में राहत
एनकाउंटर में उग्रवादियों के मारे जाने के बाद लोकल ग्रामीणों में काफी राहत का माहौल है। पिछले कुछ सप्ताह से क्षेत्र में उग्रवादियों की गतिविधियों के कारण लोग भयभीत थे। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
JJMP: एक नजर
झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन है, जो मुख्यतः झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय है। यह संगठन नक्सलियों से अलग होकर बना था और अब लेवी वसूली, सड़क निर्माण में बाधा और लोकल नेताओं को धमकी जैसे कृत्यों में संलिप्त रहता है। पुलिस के अनुसार, मारे गए उग्रवादियों पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था।
निष्कर्ष
गुमला पुलिस द्वारा चलाये गये इस सफल ऑपरेशन से JJMP को बड़ा झटका लगा है। तीन शीर्ष उग्रवादियों की मौत से संगठन की गतिविधियों पर फिलहाल अंकुश लगने की संभावना है। पुलिस अब बाकी बचे उग्रवादियों की गिरफ्तारी या निष्क्रियता को लेकर गंभीरता से प्रयास कर रही है।