झारखंड: पलामू पुलिस ने पकड़ा चोर, अपने सगे भाई के घर में भी कर चुका है चोरी

झारखंड के पलामू पुलिस ने पांकी पुलिस स्टेशन एरिया में एक्टिव चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में शामिल दिलीप कुमार नामक चोर अपना-पराया किसी से भेदभाव  नहीं करता है। दिलीप अपने परिवार के लोगों को पर भी दया-माया नहीं करता। दिलीप अपने साथियों के साथ मिलकर सगे भाई के घर से डिप फ्रिजर की चोरी की है। 

झारखंड: पलामू पुलिस ने पकड़ा चोर, अपने सगे भाई के घर में भी कर चुका है चोरी

पलामू। झारखंड के पलामू पुलिस ने पांकी पुलिस स्टेशन एरिया में एक्टिव चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में शामिल दिलीप कुमार नामक चोर अपना-पराया किसी से भेदभाव  नहीं करता है। दिलीप अपने परिवार के लोगों को पर भी दया-माया नहीं करता। दिलीप अपने साथियों के साथ मिलकर सगे भाई के घर से डिप फ्रिजर की चोरी की है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड कांग्रेस MLA नमन विक्सल व राजेश कच्छप की भी जेल सेरिहाई, समर्थकों के साथ पहुंचे इरफान अंसारी

पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि कर पांकी पुलिस स्टेशन एरिया के मंझौली के एक बंद पड़े सरकारी भवन से चोर गैंग के चार सदस्यों को अरेस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनकी निशानदेही से एक डीप फ्रिजर, चांदी की 200 ग्राम की हसुली सहित चोरी किए गए कई सामान बरामद किया है। एसपी ने बताया कि पिछले तीन से चार माह के अंदर इस गिरोह ने ब्राइट फोर्ड पब्लिक स्कूल, पांकी, आत्मा कृषि विभाग को पांकी स्थित सिंगल विडों सिस्टम, जरही किराना दुकान सहित अन्य जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गैंग के सदस्य दिलीप ने साथियों के साथ मिलकर अपने सगे भाई के घर से डीप फ्रिजर की चोरी कर ली थी।
 पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरों को अरेस्ट किया। पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपना नाम मंझौली गांव निवासी राहुल सिंह, अखिलेश कुमार, सोनू कुमार भूईयां व दिलीप कुमार बताया। चारों ने हाल कि दिनों में चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है।

पुलिस टीम के अफसर व जवान होंगे पुरस्कृत

एसपी ने बताया कि चोरों के गैंग का लोकल होने से पुलिस का मामले के उदभेदन में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसके लिए थाना प्रभारी सहित पुअनि गुलशन गौरव, हीरालाल साह, गौतम कुमार, रतन कुमार मंडल व टीम कें सभी सदस्यों को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया जायेगा।