धनबाद: कांग्रेस के तीन सेट्रल लीडर्स को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज किया किया मुकदमा 

धनबाद कोर्ट से एक्स सेंट्रल मिनस्टर पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद व मध्य प्रदेश के एक्स सीएम दिग्विजय सिंह को बड़ी राहत मिली है। एमपी एमएलए से संबंधित मुकदमों की सुनवाई के लिए गठित धनबाद की स्पेशल कोर्ट के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संतोषनी मुरमुर की कोर्ट इन तीनों लीडर्स के विरुद्ध दायर मुकदमे को खारिज कर दिया है।

धनबाद: कांग्रेस के तीन सेट्रल लीडर्स को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज किया किया मुकदमा 

धनबाद। धनबाद कोर्ट से एक्स सेंट्रल मिनस्टर पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद व मध्य प्रदेश के एक्स सीएम दिग्विजय सिंह को बड़ी राहत मिली है। एमपी एमएलए से संबंधित मुकदमों की सुनवाई के लिए गठित धनबाद की स्पेशल कोर्ट के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संतोषनी मुरमुर की कोर्ट इन तीनों लीडर्स के विरुद्ध दायर मुकदमे को खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: पलामू पुलिस ने पकड़ा चोर, अपने सगे भाई के घर में भी कर चुका है चोरी

झरिया निवासी एडवोकेट शिव पुकार सिंह ने पिछले साल 16 नवंबर को धार्मिक विद्वेष फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, दो संप्रदायों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करवा देना का आरोप लगाते हुए उक्त तीनों कांग्रेस लीडर्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।

यह था आरोप

धनबाद के सीजेएम कोर्ट में दायर शिकायतवाद के मुताबिक 11 नवंबर 21 को पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखे गये किताब "सनराइज ओभर अयोध्या " का विमोचन पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश दिग्विजय सिंह के द्वारा किया गया था। एडवोकेट श्री सिंह ने आरोप लगाया था कि उपरोक्त किताब के अध्याय," सेफ्रान स्काई" के पेज नंबर 113 में धार्मिक विद्वेष फैलाने, हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने, दो संप्रदायों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करवा देने की नियत से षड्यंत्र के तहत सलमान खुर्शीद ने लिखा है कि "साधु संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुत्व को जानते हैं उसे किनारे करके ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोकोहराम जैसे इस्लामी जेहादी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है" अधिवक्ता श्री सिंह ने आरोप लगाया था कि खुर्शीद के किताब में लिखे इन वाक्यों के बाद पूरे देश में दो संप्रदायों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हिंदू धर्मावलंबियों के धार्मिक भावनाओं को को काफी आघात पहुंचा। ऐसा खुर्शीद द्वारा जानबूझकर किया गया ।

शिकायतवाद में एडवोकेट एस पी सिंह ने कहा था कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के एक्स चीफ जस्टिस जे एस वर्मा ने एक मामले सुनवाई करते हुए हिंदू धर्म के बारे में मूल रूप से कहा था कि हिंदू मात्र धर्म नहीं बल्कि एक विश्व विचारधारा है। एडवोकेट श्री सिंह ने आरोप लगाया था की हिंदू धर्म की तुलना खुर्शीद ने आतंकवादी संगठनों से की है जो हिंदू धर्म का अपमान है।