नगर निकाय चुनाव2026 : धनबाद में चुनावी बिगाड़ने वालों पर सख्ती तय, SSP प्रभात कुमार की दो टूक चेतावनी

धनबाद नगर निगम चुनाव को लेकर SSP प्रभात कुमार ने उम्मीदवारों और मतदाताओं से आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की। अवैध गतिविधियों, सोशल मीडिया अफवाहों और प्रलोभन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।

नगर निकाय चुनाव2026 : धनबाद में चुनावी बिगाड़ने वालों पर सख्ती तय, SSP प्रभात कुमार की दो टूक चेतावनी
एसएसपी प्रभात कुमार (फाइल फोटो)।
  • आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन करें उम्मीदवार
  •  प्रलोभन से दूर रहें मतदाता: SSP

धनबाद( Threesocieties.com Desk। धनबाद नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने चुनाव को लेकर सभी संभावित उम्मीदवारों और आम मतदाताओं से सख्त लेकिन स्पष्ट अपील की है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव 2026: धनबाद-चिरकुंडा में प्रशासन अलर्ट, 23 फरवरी को 9.34 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे वोटिंग

एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसकी निष्पक्षता व पवित्रता बनाए रखना सभी प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों और मतदाताओं की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि बिना अनुमति जुलूस निकालना, सभा करना, अनावश्यक भीड़ जुटाना, भड़काऊ भाषण देना या आपत्तिजनक पोस्टर-बैनर लगाना कानूनन अपराध की श्रेणी में आयेगा।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जायेगी।

संवेदनशील इलाकों में रहेगी कड़ी निगरानी

एसएसपी ने जानकारी दी कि जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है। इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अलावा चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन की विशेष टीमें गठित की गई हैं।

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैलने वाली अफवाहों, भ्रामक खबरों और भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जायेगी।

मतदाताओं से भी खास अपील

एसएसपी ने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन, दबाव, भय या लालच में न आएं। यदि कहीं पैसे, शराब या किसी अन्य वस्तु का वितरण होता दिखे या मतदान प्रभावित करने की कोशिश की जाए, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

कानून व्यवस्था को लेकर आश्वासन

एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम चुनाव के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

निगम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, विशेष अभियान में 1460 वाहनों की जांच*

नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री प्रभात कुमार के निर्देश पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है तथा सभी प्रमुख मार्गों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 1460 वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान वाहनों में सवार लोगों की तलाशी लेते हुए पहचान भी सत्यापित की गई ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। एसएसपी महोदय ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी जांच को और तेज किया जाएगा।

एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों, विशेषकर नगर निगम अंतर्गत शहरी क्षेत्र के थानों एवं ओपी प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे नियमित वाहन जांच के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसएसपी महोदय ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन सुनिश्चित कराया जाए। जांच के दौरान पुलिस विशेष रूप से इस बात पर नजर रख रही है कि कोई भी व्यक्ति बड़ी मात्रा में नगद राशि लेकर तो नहीं जा रहा है। इसके अलावा ऐसी किसी भी सामग्री की ढुलाई पर भी निगरानी रखी जा रही है, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने या उनके बीच वितरण के उद्देश्य से किया जा सकता है।एसएसपी महोदय ने वाहन जांच के दौरान अवैध शराब की खेप पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है तथा संदिग्ध वाहनों की विशेष रूप से तलाशी ली जा रही है।

एसएसपी  प्रभात कुमार ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को चुनाव से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो वह तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को डायल 112 पर सूचित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला पुलिस निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।