झारखंड: विधानसभा में नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट में PIL, CBI जांच की मांग, आलमगीर आलम को बनाया गया पार्टी

झारखंड विधानसभा में वर्ष 2007-08 में हुई नियुक्ति मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की गई है। जनहित याचिका में झारखंड के DGP, मिनिस्टर आलमगीर आलम और CBI को पार्टी बनाया गया है। पूरी नियुक्ति प्रक्रिया की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है।

झारखंड: विधानसभा में नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट में PIL,  CBI जांच की मांग, आलमगीर आलम को बनाया गया पार्टी

रांची। झारखंड विधानसभा में वर्ष 2007-08 में हुई नियुक्ति मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की गई है। जनहित याचिका में झारखंड के DGP, मिनिस्टर आलमगीर आलम और CBI को पार्टी बनाया गया है। पूरी नियुक्ति प्रक्रिया की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है।

बिहार: बेटे को दिया जन्म, हॉस्पिटल ने सौंपा बेटी की बॉडी, हाजीपुर सदर अस्पताल में हंगामा, जांच के आदेश  

प्रार्थी शिवशंकर शर्मा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2008 में मधु कोड़ा शासन काल में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम ने विधानसभा में 150 लोगों की नियुक्ति की थी। इसमे भारी अनियमितता बरती गई है। प्रार्थी के अधिवक्ता राजीव कुमार के अनुसार, झारखंड विधानसभा में हुई नियुक्ति में अनियमितता की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई गई थी। जांच में 20 ऐसे बिंदु हैं जो अनियमित पाई गई हैं, लेकिन अभी तक उसपर कोई अमल नही किया गया है। वहीं वर्ष 2019 में गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने घूस लेने की कथित सीडी की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया गया था। लेकिन उसमें भी किसी तरह की कर्रवाई नही हो पाई है।