झारखंड: अफसर बिना किसी खौफ व प्रेशर के क्षेत्र में डेवलपमेंट करें: CM हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे। सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को जिला में विकास कार्यों को और तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अफसर बिना किसी खौफ व प्रेशर के क्षेत्र में डेवलपमेंट करें।

झारखंड: अफसर बिना किसी खौफ व प्रेशर के क्षेत्र में डेवलपमेंट करें: CM हेमंत सोरेन
  • दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे CM 
  • सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत करायें जेएमएम कार्यकर्ता

साहिबगंज। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे। सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को जिला में विकास कार्यों को और तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अफसर बिना किसी खौफ व प्रेशर के क्षेत्र में डेवलपमेंट करें।

झारखंड: पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किये प्रशिक्षण कार्यक्रम के डेट

सीएम ने बोरियो में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए चिह्नित तीन एकड़ जमीन के बारे में विस्तार से जानकारी लेकरआगे की कार्रवाई शीघ्र करने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि विकास के रास्ते आने वाली हरेक बाधा को दूर किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी बिना किसी खौफ व दबाव के क्षेत्र में विकास का काम करें। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का काम करें। 
उन्होंने साहिबगंज-गोविंदपुर एक्सप्रेस रोड पर प्रस्तावि इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने डीसी से साहिबगंज में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए उपयुक्त जमीन चिह्नित करने पर भी चर्चा की।सीएम ने दुमका कमिश्नर चंद्रमोहन कश्यप, डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा समेत अन्य अफसरों के साथ विकास को लेकर समीक्षा बैठक की। 
कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने का निर्देश
सीएम श्री सोरेन ने आवासीय कार्यालय में बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किये। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कह कि सरकार जनता के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है। कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि सरकार की उन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले। सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इन योजनाओं से अवगत कराएं। जरूरतमंदों को उसका लाभ दिलाने का कार्य करें।
सीएम ने जेएमएम कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती का टिप्स देते हुए कहा कि झामुमो कार्यकर्ता सबसे अलग है। उनके अंदर जोश व जज्बा है। जनता की भलाई करने की तत्परता है। सभी एकजुट रहें। संगठन से युवाओं व महिलाओं को जोड़ते हुए उसे और मजबूत बनाएं। मौके पर बरहेट प्रखंड अध्यक्ष राजा राम मरांडी, सचिव मुजीबुर रहमान, जिला परिषद सदस्य मोनिका किस्कू, प्रो नजरुल इस्लाम, संजीव सामु हेंब्रम, सुनील सोरेन, उषा टुडू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।