झारखंड: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 26 इंजीनियरों-कंट्रेक्टर पर होगी FIR, CM हेमंत सोरेन ने प्रोपोजल को दी स्वीकृति

सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के गोविंदपुर व निरसा प्रखंड के पंचायतों में नलकूप व अन्य योजनाओं में अनियमितता मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 26 इंजीनियरों व कंट्रेक्टर पर एफआइआर दर्ज करने के प्रोपोजल को स्वीकृति दे दी है। यह एफआइआर एसीबी में दर्ज होगी।

झारखंड: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 26 इंजीनियरों-कंट्रेक्टर पर होगी FIR, CM हेमंत सोरेन ने प्रोपोजल को दी स्वीकृति

रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के गोविंदपुर व निरसा प्रखंड के पंचायतों में नलकूप व अन्य योजनाओं में अनियमितता मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 26 इंजीनियरों व कंट्रेक्टर पर एफआइआर दर्ज करने के प्रोपोजल को स्वीकृति दे दी है। यह एफआइआर एसीबी में दर्ज होगी।

यह भी पढ़ें:झारखंड: नक्सल हिंसा में मृत आम नागरिक के आश्रितों मिलेंगे पांच लाख तक मुआवजा

यह है मामला
अनियमितता का मामला वर्ष 2010-11 और 2013-14 का है। सीएमने जीरो टालरेंस के खिलाफ यह स्वीकृति दी है। आरोपितों में कई कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता और ठेकेदार आदि शामिल हैं। धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर और निरसा प्रखंड के पंचायतों में वर्ष 2010-11 और 2013-14 में लगाये गये नलकूप एवं अन्य योजना में अनियमितता मामले से संबंधित शिकायत पर विजीलेंस एफआइआर दर्ज है।

इनमे संजय कुमार झा, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, प्रमोद कुमार, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, दया शंकर प्रसाद, तत्कालीन सहायक अभियंता, सुमेश्वर मिश्रा, तत्कालीन कनीय अभियंता, वंश नारायण राम, तत्कालीन कनीय अभियंता, जेम्स विलियम टोपनो, तत्कालीन प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी, विनोद कुमार, मेसर्स विनोद इंटरप्राइजेज, धनबाद, मेसर्स शिवपूजन प्रसाद, धनबाद, संवेदक चंद्रशेखर झा, धनबाद, संवेदक सियाराम राय, धनबाद और संवेदक मेसर्स राज कंस्ट्रक्शन, धनबाद समेत कई आरोपित हैं।