Jharkhand: DSP बनने के बाद भी 79 अफसर कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर का काम, पोस्टिंग के लिए होम डिपार्टमेट पहुंची फाइल 

झाररखंड में इंस्पेक्टर से प्रमोशन पाकर डीएसपी बने 79 अफसर वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे हैं। पोस्टिंग का इंतजार रहे डीएसपी की पोस्टिंग को लेकर तैयारी की जा रही है।

Jharkhand: DSP बनने के बाद भी 79 अफसर कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर का काम, पोस्टिंग के लिए होम  डिपार्टमेट पहुंची फाइल 

रांची। झाररखंड में इंस्पेक्टर से प्रमोशन पाकर डीएसपी बने 79 अफसर वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे हैं। पोस्टिंग का इंतजार रहे डीएसपी की पोस्टिंग को लेकर तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: बाइकर्स क्रिमिनल ने झरिया में युवती से तीन लाख रुपये झपटे
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा स्टेट में कहां-कहां डीएसपी के पोस्ट खाली हैं और पोस्टिंग पाने वाले डीएसपी की लिस्ट गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी गयी हैं। डीएसपी रैंक के अफसरों की पोस्टिंग की मजूरी गवर्नमेंट लेवल से मिलने के बाद गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा लिस्ट जारी की जायेगी।

डीएसपी बनने के बाद भी 79 अफसर कर रहे इंस्पेक्टर का काम 
झारखंड पुलिस के 93 पुलिस इंस्पेक्टर को तीन वर्षों के इंतजार के बाद डीएसपी रैंक में प्रोमोशन मिली है। प्रमोशन की नोटिफिकेशन जारी होने के दो महीने बाद भी डीएसपी बने 79 अफसर इंस्पेक्टर का ही काम कर रहे हैं। इन अफसरों की पोस्टिंग डीएसपी रैंक के पोस्ट पर नहीं हो पायी है। ऐसे में कोई अलग-अलग जिलों में सर्किल इंस्पेक्टर के प्रभार में है तो कोई थानेदारी कर रहा है। नवप्रोन्नत डीएसपी में मात्र 14 को ही डीएसपी रैंक में पोस्टिंग किया गया, उनमें से भी तीन अफसर 31 जनवरी को रिटायर हो गये है।
प्रमोशन के डेट से नहीं मिल पा रहा वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा डीएसपी के पद पर प्रोमोशन के बाद भी पोस्टिंग नहीं होने की वजह से इन अफसरों को वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ प्रोमोशन के डेट से नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी 31 जनवरी को स्टेट गवर्नमेंट ने 93 डीएसपी का ट्रांसफर किया था. इनमें से दर्जन भर ऐसे डीएसपी थे जिनके स्थान पर अन्य डीएसपी का पोस्टिंग हो गया जबकि उन्हें कहीं पोस्टेड नहीं किया गया है। ऐसे डीएसपी वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे हैं।