Sandeshkhali Violence: TMC लीडर शेख शाहजहां अरेस्ट, कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में 55 दिनों से फरार चल रहे शेख शाहजहां को गुरुवार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने अरेसट कर लिया।  पुलिस टीएमसी लीडर शेख शाहजहां को बशीरहाट कोर्ट में पेश की। कोर्ट ने शेख शाहजहां 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। 

Sandeshkhali Violence: TMC लीडर शेख शाहजहां अरेस्ट, कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
शेख शाहजहां (फाइल फोटो)।
  • 55 दिन से चल रहा था फरार
  • ख शाहजहां के करीबी सहयोगी आमिर अली गाजी भी पकड़ा गया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में 55 दिनों से फरार चल रहे शेख शाहजहां को गुरुवार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने अरेसट कर लिया।  पुलिस टीएमसी लीडर शेख शाहजहां को बशीरहाट कोर्ट में पेश की। कोर्ट ने शेख शाहजहां 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: डीएसपी बनने के बाद भी 79 अफसर कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर का काम, पोस्टिंग के लिए होम डिपार्टमेट पहुंची फाइल 

एडवोकेट राजा भौमिक ने कहा कि शेख शहाजहां कि  14 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने 10 दिन की कस्टडी में भेजा है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) लीडर शेख शाहजहां की गिरफ्तारी राशन घोटाला मामले में पांच जनवरी 2024 को हुई रेड के दौरान ईडी अफसरों पर हमला केस में की गयी है। 

शाहजहां शेख को TMCने पार्टी ने छह साल के लिए किया सस्पेंड
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गुरुवार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया दिया है।  टीएमसी ने शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। टीएमसी लीडर डेरेक ओ'ब्रायन ने बताया कि शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से संस्पेंड करने का फैसला लिया गया।
टीएमसी ने खुद की पीठ थपथपाई, BJP का हमला
शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने खुद की पीठ थपथपाई है। पार्टी ने कहा कि यह तभी संभव हो सका जब कोर्ट  ने मामले को मंजूरी दे दी। वहीं, बीजेपीने कहा कि ये सब कुछ एक स्क्रिप्टेड कार्य है। शाहजहां अब बंगाल पुलिस की सुरक्षित हिरासत में आ गया है, जहां उसका कुछ नहीं होगा।

शेख शाहजहां का करीबी आमिर अली गाजी झारखंड से अरेस्ट

शेख शाहजहां के करीबी सहयोगी आमिर अली गाजी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने झारखंड से अरेस्ट कर लिया है। यह जानकारी एसडीपीओ मिनाखा अमीनुल इस्लान खान ने दी है। शेख शाहजहां संदेशखाली केस का मुख्य किरदार है। शेख शाहजहां को पुलिस ने बुधवार की रात सरबेरिया इलाके से अरेस्ट कर लिया था। अब उसका सहयोगी भी पुलिस के शिकंजे में है।

यह है संदेशखाली केस

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में इस महीने टीएमसी के दबंग लीडर शाहजहां शेख के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ था। महिलाओं के एक वर्ग ने टीएमसी नेता पर गंभीर आरोप लगाये थे। संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके करीबी सहयोगियों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।