Dhanbad: बाइकर्स क्रिमिनल ने झरिया में युवती से तीन लाख रुपये झपटे

कोयला राजधानी धनबाद के झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के दुखहरणी मंदिर समीप बुधवार को शादी के लिए बैंक से पैसे निकाल घर जा रही युवती से बाइकर्स क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े तीन लाख रुपये से भरा झोला झपट लिया। घटना की  सूचना के बाद झरिया पुलिस पहुंची और छानबीन की। 

Dhanbad: बाइकर्स क्रिमिनल ने झरिया में युवती से तीन लाख रुपये झपटे
युवती से तीन लाख की छिनतई।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के दुखहरणी मंदिर समीप बुधवार को शादी के लिए बैंक से पैसे निकाल घर जा रही युवती से बाइकर्स क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े तीन लाख रुपये से भरा झोला झपट लिया। घटना की  सूचना के बाद झरिया पुलिस पहुंची और छानबीन की। 
यह भी पढ़ें:Dhanbad: अगले तीन माह में नैनो यूरिया और छह माह में गोल्ड यूरिया का प्रोडक्शन करेगा हर्ल : एमडी
बताया जाता है कि रिटायर बीसीसीएलकर्मी कृष्णा चौधरी का घर पुराना आरएसपी कॉलेज स्थित कामिनी कल्याणी कॉलोनी में है। उनकी एक बेटी पूजा की शादी 11 मार्च को होनी है।  प्रियंका ने पुलिस को बताया कि बहन की शादी में खर्च के लिए वह अपने पिता कृष्णा चौधरी के साथ झरिया बाटा मोड़ बैंक ऑफ इंडिया की गयी थी। बैंक से तीन लाख रुपये निकाल कर ऑटो से अपने घर लौट रही थी। दुखहरणी मंदिर के समीप टेंपो से उतरकर अपने पर्स से पैसा देने लगी। इसी दौरान सवार ने रुपयों से भरा थैला झपट्टा मारकर छीन लिया। हेलमेट पहने बाइक सवार दोनों युवक धनबाद की ओर भाग निकला। प्रियंका के अनुसार बाइक चला रहा क्रिमिनल हेलमेट पहना हुआ था। बाइक पर पीछे बैठा युवक रूमाल से मुंह बांध रखा था। 
रिटायर बीसीसीएल स्टाफ कृष्णा चोधरी को पांच पुत्री व एक पुत्र है। तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है। चौथी बेटी पूजा की 11 मार्च को होने वाली शादी की तैयारी हो रही थी। पैसे छाने के बाद से पूरा परिवार मर्माहत है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही क्रिमिनलों को दबोच लेगी।