Pawan Singh : भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा– ‘मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, बीजेपी का सच्चा सिपाही हूं’

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और भाजपा के सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी के साथ रहेंगे।

Pawan Singh : भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा– ‘मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, बीजेपी का सच्चा सिपाही हूं’
अमित शाह के साथ पवन सिंह।।
  • पत्नी ज्योति सिंह से विवादों के बीच पावरस्टार का बड़ा ऐलान

पटना। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आखिरकार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए साफ कर दिया है कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:धनबाद पुलिस का एंटी क्राइम अभियान: नशाखोरी, अवैध शराब और जुआ पर सख्त कार्रवाई, असामाजिक तत्वों में हड़कंप


पवन सिंह ने लिखा,“मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”इस बयान के साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिससे पहले तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि पवन सिंह भाजपा (BJP) से आरा सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं।
अमित शाह और जेपी नड्डा से की थी मुलाकात
हाल ही में पवन सिंह ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा के साथ मुलाकात के बाद दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी भेंट की थी।इन मुलाकातों के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोर पकड़ने लगी कि भोजपुरी स्टार को भाजपा टिकट दे सकती है। लेकिन अब पवन सिंह के बयान ने इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।