Jharkhand: रांची में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़: दो अपराधियों को गोली, चार गिरफ्तार, भारी हथियार बरामद

रांची में शुक्रवार सुबह पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ हुई। दो अपराधियों को गोली लगी, चार गिरफ्तार। पुलिस ने आठ पिस्टल और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।

Jharkhand: रांची में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़: दो अपराधियों को गोली, चार गिरफ्तार, भारी हथियार बरामद
रांची पुलिस की सफलता।

रांची।झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार सुबह पुलिस और कुख्यात राहुल दुबे गैंग के बीच हुई एनकाउंटर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह एनकाउंटर रातु से बुढ़मू जाने वाले मेन रोड स्थित होचर कोकरे टांड़ के पास हुई। दोनों ओर से चली गोलीबारी में गैंग के दो अपराधी साजन अंसारी और अमित गुप्ता को गोली लगी है। पुलिस ने मौके से आठ पिस्टल और कई जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: Pawan Singh : भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा– ‘मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, बीजेपी का सच्चा सिपाही हूं’

चार बदमाश गिरफ्तार, कई आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस ने मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है —

साजन अंसारी (12 मामले दर्ज)

अमित गुप्ता (4 मामले)

आतिश दास (13 मामले)

देवानंद दास (1 मामला)

एसएसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गैंग के सभी सदस्य कुख्यात अपराधी राहुल दुबे के करीबी हैं और ये लोग खलारी इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
एसएसपी को मिली थी गुप्त सूचना
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ सदस्य खलारी की ओर जाने वाले हैं और वहां लूट या हमला करने की योजना बना रहे हैं।इसके बाद एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। जब टीम होचर कोकरे टांड़ के पास पहुंची, तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो अपराधी घायल हुए और चार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटना स्थल से आठ पिस्टल, बड़ी संख्या में कारतूस, मोबाइल फोन और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।