झारखंड: ED को मिली पंकज मिश्रा की और छह दिनों की रिमांड, फिर से होगी पूछताछ

टेंडर मैनेज करने के मामले में हुई मनी लाउंड्रिंग के आरोप में अरेस्टसीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि व जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा को और छह दिनो की ईडी रिमांड पर भेजा गया है। पहले मिली छह दिनों रिमांड की अवधि आज मंगलवार को खत्म हो रही थी। 

झारखंड: ED को मिली पंकज मिश्रा की और छह दिनों की रिमांड, फिर से होगी पूछताछ

रांची। टेंडर मैनेज करने के मामले में हुई मनी लाउंड्रिंग के आरोप में अरेस्टसीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि व जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा को और छह दिनो की ईडी रिमांड पर भेजा गया है। पहले मिली छह दिनों रिमांड की अवधि आज मंगलवार को खत्म हो रही थी। 

यह भी पढ़ें:बिहार: पटना में मिली मंकीपाक्स की संदिग्ध महिला पेसेंट

ईडी ने पंकज को PMLA के स्पेशल कोर्ट में पेश किया और पूछताछ की कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से और आठ दिनों की रिमांड मांगी गयी। कोर्ट ने पंकज मिश्रा को छह दिनों की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। ईडी ने साहिबगंज में जारी रेड को आधार बनाते हुए पूछताछ करने के लिए रिमांड की गुहार लगायी। कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड मंजूर कर ली। 

ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को अरेस्ट किया था। तीसरी बार समन भेजने के बाद पंकज मिश्रा ईडी ऑफिस पहुंचे थे। ईडी ने आठ घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया था। पंकज मिश्रा को कोर्ट ने पेशी के बाद छह दिनों की ईडी रिमांड पर देने का आदेश दिया गया था। इस आदेश के आलोक में ईडी ने 21 जुलाई को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की थी।इससे पहले ईडी ने साहेबगंज में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के बैंक अकाउंट्स को सीज किया था। ईडी की टीम ने 36 करोड़ से अधिक रुपये को इस मामले में सीज किया था। पंकज मिश्रा के सहयोगी डहू यादव से भी ईडी की टीम पूछताछ की थी।