झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने CM पर बोला हमला, कहा- पंकज मिश्रा की करतूत पर हेमंत सोरेन चुप क्यों?

क्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि ईडी की रेड में गलत कामों से जमा किये गये रुपये, बेशुमार नामी-बेनामी धन-दौलत, इलिगल माइनिंग, माइंस मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के चर्चित विधायक प्रतिनिधि और जेएमएम के सचिव पंकज मिश्रा अरेस्ट हुए। इसके बाद जेल भेजे गये। अब ईडी रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं। घोटालों के नित्य नए राज खुल रहे हैं। लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ने चुप्पी साध ली है। 

झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने CM पर बोला हमला, कहा- पंकज मिश्रा की करतूत पर हेमंत सोरेन चुप क्यों?

रांची। एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि ईडी की रेड में गलत कामों से जमा किये गये रुपये, बेशुमार नामी-बेनामी धन-दौलत, इलिगल माइनिंग, माइंस मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के चर्चित विधायक प्रतिनिधि और जेएमएम के सचिव पंकज मिश्रा अरेस्ट हुए। इसके बाद जेल भेजे गये। अब ईडी रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं। घोटालों के नित्य नए राज खुल रहे हैं। लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ने चुप्पी साध ली है। 

यह भी पढ़ें:एक्टर आदित्य पंचोली ने मुनिडीह अंडरग्राउंड माइंस देखा, धनबाद में तलाशी फिल्म जगत के लिए संभावनाएं


दया आती है पंकज मिश्रा जैसे लोगों पर 
बाबूलाल ने कहा है कि सीएम हेमंत को डंके की चोट पर स्वीकार करना चाहिए कि पंकज मिश्रा ने जो भी गुल खिलाए उसमें उनकी सहमति, सहभागिता थी, या फिर उन्हें यह बोल देना चाहिए कि पंकज मिश्रा की करतूतों से उनका कोई लेना देना नहीं है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 'सुख के सब साथी, दुख में ना कोय..'। पंकज मिश्रा का हाल ऐसा ही है। खबर है कि ईडी के हत्थे चढ़ने के बाद सारे लोगों ने जिनके लिए पंकज मिश्रा ने गलत काम किया, अभी उसका साथ छोड़ दिया है। 

इडी के छापे में ग़लत कामों से इकट्ठा किये गये रूपये, बेसुमार नामी-बेनामी धन-दौलत, अवैध खनन, खान-खदान मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के चर्चित विधायक प्रतिनिधि व झामुमो दल के सचिव पंकज मिश्रा गिरफ़्तार हुए, जेल गये।कई दिनों से इडी की रिमांड में उनसे पूछताछ हो रही है।१/२

— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 24, 2022
सोर्सेज के अनुसार पंकज मिश्रा को अफसोस भी है कि जिसके लिए उसने सब किया वे भी उसकी सुध नहीं ले रहे। बाबूलाल मरांडी कहते हैं, यह उदाहरण वैसे हर शख्स के लिए सबक है, जो चंद पैसों, पावर की लालच में अपने आका धन-पशुओं को कुबेर बना जाते हैं। वही धन-पशु उनकी परेशानियों, बीमारियों में उनके साथ नहीं होते हैं। उन्होंने कहा, मुझे दया आती है पंकज मिश्रा जैसे लोगों पर, लेकिन अगर आप गलत करेंगे तो भुगतना भी तो आपको ही होगा न।

पंकज मिश्रा और उसपर आरोप

पंकज मिश्रा, सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं। वह बरहेट विधानसभा क्षेत्र में हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में उनका प्रतिनिधित्व करते हैं। वह झामुमो के सचिव भी हैं। पार्टी और सरकार में मजबूत पकड़ रखने वाले पंकज मिश्रा संताल क्षेत्र के दबंग खनन माफिया माने जाते हैं। ईडी को इस बात की जानकारी मिली है कि संताल इलाके में इलिगल माइनिंग पंकज की मर्जी से ही होता है। इलाके के माइनिंग माफियाओं को पंकज मिश्रा का संरक्षण प्राप्त होता है। साहिबगंज इलाके से लेकर बांग्लादेश और बिहार तक पत्थर, बालू, कोयला, गांजा, शराब की तस्करी करने का आरोप पंकज मिश्रा पर है। पंकज मिश्रा पर मनी लांड्रिंग के जरिए कई पॉलिटिकल लीडर व ब्यूरोक्रैट्स का ब्लैक मनी व्हाइट करने का भी आरोप है। पंकज मिश्रा का नाम झारखंड की भ्रष्ट आइएएस पूजा सिंघल की अरेस्टिंग के बाद आया था।