झारखंड: जगरनाथ महतो से मिले BJP MLA ढुल्लू महतो, 1932 के खतियान आधारित नीति का किया समर्थन

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने 1932 के खतियान के आधार पर तय की गई स्थानीय नीति और ओबीसी के 27 परसेंट आरक्षण का समर्थन किया है। ढुल्लू बुधवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से वह उनके अलारगो स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात के दौरान यह  बात कही। 

झारखंड:  जगरनाथ महतो से मिले BJP MLA ढुल्लू महतो, 1932 के खतियान आधारित नीति का किया समर्थन

बोकारो। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने 1932 के खतियान के आधार पर तय की गई स्थानीय नीति और ओबीसी के 27 परसेंट आरक्षण का समर्थन किया है। ढुल्लू बुधवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से वह उनके अलारगो स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात के दौरान यह  बात कही। 

यह भी पढ़ें:झरखंड: हजारीबाग में 20 हजार रूपये घूस लेते पंचायत सेवक को एसीबी ने किया अरेस्ट
जगरनाथ महतो को ढुल्लू का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। अबतक दोनों एक-दूसरे के खिलाफ राजनीति के अखाड़े में हमलावर भी रहे हैं, लेकिन 1932 के खतियान के मुद्दे पर मिनिस्टर जगरनाथ महतो के घर पहुंचने से ढुल्लू महतो के समर्थक भी आश्चर्यचकित हैं।
बीजेपी कभी भी स्थानीति नीति में बाधक नहीं

ढुल्लू ने कहा कि बीजेपी कभी भी स्थानीय नीति में बाधक नहीं रही है। बीजेपी तो स्थानीय नीति की मांग पूर्व से करती आ रही है। ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार द्वारा बनाई गई स्थानीय नीति का स्वागत करते हुए शिक्षा मंत्री को बधाई भी दी। वहीं जगरनाथ महतो ने कहा कि विधानसभा के  विशेष सत्र में स्थानीय नीति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण से संबंधित विधेयक पेश किया जायेगा। इन विधेयकों पर चर्चा के बाद इसे पारित कराने की औपचारिकता पूरी हो जायेगी। इसके बाद विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा जायेगा।
जगरनाथ ने  कहा कि जो भूमिहीन होंगे या जिनके पास खतियान नहीं होगा, ग्रामसभा से उनकी पहचान कराकर उन्हें स्थानीय का दर्जा दिलाया जायेगा। एमएलए ढुल्लू महतो ने शिक्षा मंत्री से कुछ दिन पूर्व हुए सिंदरी के घटनाक्रम पर भी चर्चा की। सिंदरी की एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में स्थानीय विस्थापितों के नियोजन के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री से मदद भी मांगी। कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक ने विभिन्न गांवों के कई युवकों को बैठा दिया है। ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया है। शिक्षा मंत्री ने बाघमारा एमएलए को आश्वस्त किया कि जल्द सिंदरी आकर प्रबंधन से वार्ता करेंगे। समस्याओं का समाधान करने की पहल करेंगे।