झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल मामले में MP निशिकांत दूबे का एक और ट्वीट, पूछा- यह किलो क्या है रे भाई?

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर लगातार आक्रामक रहे चल रहे  निशिकांत दुबे ने सोमवार फिर चौकाने वाला ट्वीट किया है। एमपी ने ट्वीट किया कि झारखंड का विभूति, जो डीएमओ हैं, वह साहिबगंज से पत्थर किलो के हिसाब से भेजते थे।

झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल मामले में MP निशिकांत दूबे का एक और ट्वीट, पूछा- यह किलो क्या है रे भाई?
  • गोड्डा एमपी लगातार नये-नये ट्वीट कर नीचे से मचा रहे हैं खलबली 

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर लगातार आक्रामक रहे चल रहे  निशिकांत दुबे ने सोमवार फिर चौकाने वाला ट्वीट किया है। एमपी ने ट्वीट किया कि झारखंड का विभूति, जो डीएमओ हैं, वह साहिबगंज से पत्थर किलो के हिसाब से भेजते थे।

झारखंड: सेंट्रल गवर्नमेंट ने मांगी IAS अफसर पूजा सिंघल की जांच रिपोर्ट, भेजी जा रही अबतक के घोटालों की डिटेल

डीएमओ के मोबाइल के अनुसार आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल से लेकर ऊपर के अपने आकाओं तक कभी 50 किलो, कभी 100 किलो तथा कभी 20 किलो पत्थर भेजने का जिक्र है। उन्होंने पूछा है कि यह किलो क्या है रे भाई? भगवान झारखंड को बचा लीजिए।

कोर्ट संज्ञान लें, एजेंसियां कर रही बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे को रिपोर्ट: JMM
JMM ने ED के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट से संज्ञान लेने की अपील की है। जेएमएम केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी हेड्कार्टर में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि बीजेपी राजनीतिक तौर पर परास्त होने के बाद अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है। इसके माध्यम से सरकारों को डराने, धमकाने के साथ भ्रम और अनिश्चितता की स्थिति पैदा की जाती है।

जेएमएम ने आरोप लगाया कि के गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे को भारत निर्वाचन आयोग, प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, एनआइए जैसी केंद्रीय एजेंसियां रिपोर्ट करती हैं। छह मई से राज्य में ईडी की कार्रवाई चल रही है, लेकिन कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। जांच की पूरी जानकारी निशिकांत दूबे को रहती है। वे इसकी जानकारी भी सार्वजनिक कर रहे हैं।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट पश्चिम बंगाल की महिला सीएम और झारखंड के आदिवासी सीएम को परेशान कर रही है। बंगाल के एक सेंट्रल मिनिस्टर, एमपी सहित बीजेपी के कई एमएलए ने इस्तीफा दे दिया है। वे जान गये हैं कि बीजेपी की व्यवस्था में रहना पाप है। 

जेएमएम ने केंद्रीय एजेंसियों से कहा कि मनरेगा घोटाला, कठौतिया माइंस, मोमेंटम झारखंड की जांच में ऑफिसियल बयान जारी करें। ऐसा लग रहा है कि पूरी कहानी का कोई मास्टर माइंड है, जिसे राज्य की जनता बेनकाब करेगी। झामुमो लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार पिछली सरकार में रघुवर दास के समय तैनात किये गये थे। ऐसी कई और विभूतियां सामने आयेंगी।