जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद,14 घायल

आतंंकियों ने श्रीनगर के प्रवेशद्वार पंथाचौक में सोमवार की शाम जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस बल के जवानों को लेकर जा रही बस पर हमला कर दिया। इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) समेत दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये। हमले में  14 अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं। इनमें से भी दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी घायल भी हुआ है।

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद,14 घायल
  • जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस की नौवीं बटालियन के जवान हुए शिकार

श्रीनगर।आतंंकियों ने श्रीनगर के प्रवेशद्वार पंथाचौक में सोमवार की शाम जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस बल के जवानों को लेकर जा रही बस पर हमला कर दिया। इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) समेत दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये। हमले में  14 अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं। इनमें से भी दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी घायल भी हुआ है।

काशी विश्वनाथ कारिडोर देश को समर्पित: PM मोदी ने लोगों से मांगा स्वच्छता, सृजन और आत्म निर्भर भारत का संकल्प
हमले के भाग निकले आतंकियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने आर्मी और सीआरपीएफ के जवानों के साथ पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया है। आतंकियों ने बस को घेरकर दो तरफ से अंधाधुंध गोलियां बरसाई।पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बलिदानी पुलिसकर्मियों के स्वजन के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जम्मू कश्मीर सरकार से आतंकी हमले के बारे में पूरी जानकारी तलब की है। 
कश्मीर टाइगर्स नामक आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नामक आतंकी संगठन ने ली है। इस संगठन को भी जैश-ए-मोहम्मद का छाया संगठन और हिट स्क्वाड माना जाता है। जैश के आत्मघाती आतंकी दस्ते ने 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हमला किया था। तब पांचों हमलावर सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में मारे गयेथे। जबकि हमले का मुख्य सूत्रधार गाजीबाबा दो साल बाद श्रीनगर में हुई एक एनकाउंटर में मारा गया था, जबकि साजिशकर्ता अफजल गुरू को नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी। अफजल गुरू की मौत के बाद जैश ने अफजल गुरू ब्रिगेड और अफजल गुरू स्कवाड के नाम से दो हिट स्क्वाड भी बनाए थे। श्रीनगर में सोमवार को हुए हमले को भी संसद हमले की बरसी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

आतंकियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल की नौवीं वाहिनी के जवान श्रीनगर में दिनभर कानून व्यवस्था की ड्यूटी देने के बाद वापस जेवन स्थित अपने हेडक्वार्टरकी तरफ लौट रहे थे। पुलिस की गाड़ी जेवन में पंथाचौक के पास जब आरीपोरा में पहुंची तो वहां मौजूद वाहनों और लोगों की भीड़ में छिपे आतंकियों ने बस पर हमला कर किया। आतंकियों ने पहले कथित तौर पर ग्रेनेड फेंका। उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से बस को घेरकर दो ओर से अंधांधुध गोलियां दागना शुरू कर दिया। इससे वहां पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। आतंकियों ने बस के टायरों पर भी गोलियां दागी। इस बीच, कुछ पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए बस के भीतर से ही आतंकियों पर जवाबी फायर किया, लेकिन आतंकी वहां से भाग निकले।पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला है।

श्रीनगर बस हमले में शहीद व घायल जवान
शहीद 

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुलाम हसन भट्ट निवासी जिला रामबन

कांस्टेबल शफीक अली निवासी जिला रियासी

हमले में घायल 
कांस्टेबल विकास शर्मा

कांस्टेबल अब्दुल मजीद

कांस्टेबल मुदस्सिर अहमद

कांस्टेबल रवि कांत

कांस्टेबल शौकत अली

कांस्टेबल अरशद मोहम्मद

कांस्टेबल सरतवीर शर्मा

कांस्टेबल आदिल अली

कांस्टेबल संजय कुमार
कांस्टेबल रमीज अहमद

कांस्टेबल बिशंबर दास

कांस्टेबल सज्जाद अहमद

कांस्टेबल नरेंद्र कुमार
लियाकत अली