जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग एनकाउंटर लश्कर-ए-तैयबा के तीनों लोकल आतंकी ढेर

साउथ कश्मीर के जिला अनंतनाग के कोकेरनाग के वाइलो में मंगलवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई एनकाउंटर लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकी मारा गया है। मारे गये आतंकियों में न इलियास अहमद डार उर्फ समीर (पुत्र बशीर अहमद डार निवासी दनवथपोरा, कोकरनाग,), उबैद शफी उर्फ अब्दुल्ला (पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी बटमालू, श्रीनगर) व साहिल उर्फ खुबैब है। 

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग एनकाउंटर लश्कर-ए-तैयबा के तीनों लोकल आतंकी ढेर

श्रीनगर। साउथ कश्मीर के जिला अनंतनाग के कोकेरनाग के वाइलो में मंगलवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई एनकाउंटर लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकी मारा गया है। मारे गये आतंकियों में न इलियास अहमद डार उर्फ समीर (पुत्र बशीर अहमद डार निवासी दनवथपोरा, कोकरनाग,), उबैद शफी उर्फ अब्दुल्ला (पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी बटमालू, श्रीनगर) व साहिल उर्फ खुबैब है। 
अर्मी ने एरिया सर्च ऑपरेशन पूरा समाप्त कर दिया है। मारे गए आतंकियों के शवों के पास से काफी मात्रा में आर्म्स व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।श्रीनगर के अरिबाग इलाके में बीजेपी लीडर अनवर खान के घर पर एक अप्रैल को हुए हमले में भी उबैद शामिल था। उसके दो अन्य साथी दो अप्रैल को काकपोरा पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में मारे गये थे। पुलिस ने बीजेपी लीडर के घर पर हमले में संलिप्त दो युवतियों को भी अरेस्ट किया है।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के दौरान आतंकियों को कई बार सरेंडर करने का मौका दिया गया लेकिन वे नहीं माने। अंतत: एनकाउंटर के दौरान तीनों लोकल आतंकियों को मार गिराया गया है। बताया जाता है कि सुरक्षाबलों को तड़के अनंतनाग जिले के वाइलो इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। एसओजी, सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ की 19 बटालियन के जवान इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी। इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर फायरिंग शुरू कर दी। तीनों आतंकी एक बाग में अपना ठिकाना बनाये हुए थे। सुरक्षाबलों ने पहले तो आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा। ब वे नहीं माने तो सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों को अपने पर हावी होते देख आतंकी बाग से निकल नजदीक के एक घर में छुप गये। सुरक्षाबलों ने लगभग पांच घंटे तक चली इस एनकाउंटर में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि आतंकियों के मारे जाने के बाद भी आर्मी ने आसपास के मुहल्लों में और आतंकियों की मौजूदगी को जांचने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। उल्लेखनीय कि इस वर्ष अब तक जम्मू-कश्मीर में 46 आतंकवादी मारे गये हैं। इनमें से ज्यादातर शोपियां जिले से थे।