जहांगीरपुरी हिंसा मामला: बिना पुलिस की अनुमति के निकाली गई थी शोभायात्रा, बजरंग दल और VHP पर FIR

दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में VHP और बजरंग दल के खिलाफ भी FIR  दर्ज किया है। पुलिस ने विहिप के एक सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा अरेस्ट किया है। इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच कर रही है। हिंसा के मामले में अब तक 24 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। 

जहांगीरपुरी हिंसा मामला: बिना पुलिस की अनुमति के निकाली गई थी शोभायात्रा, बजरंग दल और VHP पर FIR

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में VHP और बजरंग दल के खिलाफ भी FIR  दर्ज किया है। पुलिस ने विहिप के एक सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा अरेस्ट किया है। इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच कर रही है। हिंसा के मामले में अब तक 24 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। 

नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नये आर्मी चीफ,; जनरल नरवणे की लेंगे जगह

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आज एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया था कि हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा के लिए पुलिस से इजाजत नहीं ली गई थी। बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल दिल्ली प्रांत, मुखर्जी नगर जिला के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनके पास जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने के लिए कोई परमिशन नहीं थी

उत्तर-पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने इस गिरफ्तारी और एफआईआर की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि जहांगीरपुरी क्षेत्र में 16 अप्रैल की शाम बिना अनुमति के शोभायात्रा निकालने के लिए 17 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल दिल्ली प्रांत के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में आरोपी विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।