बिहार: 18 से 59 वर्ष के लोगों को लगेगा फ्री बूस्टर डोज, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 26 एजेंडे पर लगी मुहर

बिहार में 18 वर्ष के 59 वर्ष तक के लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज फ्री में लगेगा। इस पर होने वाला खर्च स्टेट गवर्नमेंट वहन करेगी। इसके लिए 1314 करोड़ 15 लाख की स्वीकृति राज्य कैबिनेट ने दी है। इनमें से 583 करोड़ 43 लाख बिहार आकस्मिकता निधि से जारी करने की भी स्वीकृति दी गई है। स्टेट गवर्नमेट के इस फैसले से लगभग छह करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा। 

बिहार: 18 से 59 वर्ष के लोगों को लगेगा फ्री बूस्टर डोज, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 26 एजेंडे पर लगी मुहर
  • मोतिहारी व मुंगेर में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज खुलेंगे

पटना। बिहार में 18 वर्ष के 59 वर्ष तक के लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज फ्री में लगेगा। इस पर होने वाला खर्च स्टेट गवर्नमेंट वहन करेगी। इसके लिए 1314 करोड़ 15 लाख की स्वीकृति राज्य कैबिनेट ने दी है। इनमें से 583 करोड़ 43 लाख बिहार आकस्मिकता निधि से जारी करने की भी स्वीकृति दी गई है। स्टेट गवर्नमेट के इस फैसले से लगभग छह करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा। 

जहांगीरपुरी हिंसा मामला: बिना पुलिस की अनुमति के निकाली गई थी शोभायात्रा, बजरंग दल और VHP पर FIR
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 26 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई।हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रोपोजल पर कैबिनेट ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पात्र परिवारों के प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य सुरक्षा देने का प्रस्ताव भी मंजूर किया।

पांच लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस फ्री

कैबिनेट ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के वैसे लाभार्थी परिवार जो आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के लाभार्थी नहीं हैं, उन्हें प्रति परिवार हर साल पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की योजना मंजूर की है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से प्रारंभ की जाने वाली योजना बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के माध्यम से इंश्योरेंस मोड में संचालित की जाएगी। मंत्रिमंडल के अपर मुख्य सचिव के अनुसार आयुष्मान भारत के बिहार में लाभार्थी परिवारों की संख्या एक करोड़ आठ लाख है।मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से प्रारंभ की जाने वाली योजना से प्रारंभ की जाने वाली योजना में दायरे में लगभग 80 लाख परिवार आएंगे। इस योजना के आवेदन देने की प्रक्रिया ठीक उसी प्रकार की होगी जैसी आयुष्मान भारत में है। इस योजना के लाभार्थियों को भी प्रदेश सरकार की ओर से कार्ड मुहैया कराया जाएगा।
मुंगेर और पूर्वी चंपारण में मेडिकल कालेज
कैबिनेट ने मुंगेर और पूर्वी चंपारण में राजकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल खोलने की मंजूरी दी है। इन दो जिलों में मेडिकल कालेज हॉस्पिटल के निर्माण पर कुल 1207 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। एक कालेज के निर्माण के लिए 603.68 करोड़ रुपये के हिसाब से कुल 1207.36 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इन दोनों मेडिकल कालेज का निर्माण बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम के माध्यम से कराया जायेगा।

विम्स पावापुरी अब महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान

सीएम की पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप पावापुरी स्थित वद्र्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान (विम्स) व इससे संबद्ध अस्पताल का नया नामकरण किया गया है। मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। संजय कुमार ने बताया कि वद्र्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान का नाम अब महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी होगा। इसी प्रकार अस्पताल का नाम महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल होगा।
146 व्यवसाय अनुदेशक की होगी नियुक्ति
श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत आईटीआई के लिए 146 व्यवसाय अनुदेशकों की नियुक्ति की जाएगी। कैबिनेट ने इन पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है। इनमें 28 अनुदेशक महिला आईटीआई तथा 118 अन्य आईटीआई के लिए होंगे। जल्द ही श्रम संसाधन विभाग इन पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई शुरू करेगा।

उल्लेखनीय है कि 60 साल से ऊपर और फ्रंटलाइन कर्मियों को बूस्टर डोज पहले से ही नि:शुल्क दिया जा रहा है। अब स्टेट गवर्नमेंट ने 18 से 59 साल के लोगों के लिए बूस्टर डोज को फ्री कर दिया है। बिहार में अबतक नौ लाख 88 हजार 056 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जा चुकी है। वर्तमान में बूस्टर डोज हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को फ्री में दिया जा रहा है। वहीं, कोविन पोर्टल के अनुसार सोमवार की शाम तक बिहार में 12 करोड़ 72 लाख 83 हजार 708 कोरोना वैक्सीन  की डोज दी गई हैं। इनमें ठहकरोड़ 94 लाख 95 हजार 622 कोरोना वैक्सीनकी पहली डोज और पांच करोड़ 68 लाख 30 कोरोना टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है।

सतर्कता डोज के लिए 1314 करोड़ मंजूर

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश के 18-59 आयु के नागरिक जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है और इसकी मियाद नौ महीने से ज्यादा हो चुकी है वैसे 18-59 आयु के नागरिकों के लिए मुफ्त सतर्कता डोज दी जाएगी। बिहार पहला राज्य है जिसने अपने 18-59 आयु के नागरिकों को मुफ्त सतर्कता डोज देने का एलान किया है। सरकार ने सतर्कता डोज के लिए 1314.15 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।