नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नये आर्मी चीफ,; जनरल नरवणे की लेंगे जगह

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे अगले आर्मी चीफ होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट ने आर्मी चीफ के रुप में मनोज पांडे की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है।  व इस पद पह पहुंचने वाले पहले इंजीनियर अफसर हैं।

नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नये आर्मी चीफ,; जनरल नरवणे की लेंगे जगह
  • ऑपरेशन पराक्रम में संभाली थी यह जिम्मेदारी

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे अगले आर्मी चीफ होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट ने आर्मी चीफ के रुप में मनोज पांडे की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है।  व इस पद पह पहुंचने वाले पहले इंजीनियर अफसर हैं। मनोज मुकुंद नरवणे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ही आर्मी के सबसे सीनीयर अफसर थे। वर्तमान में जनरल मनोज पांडे उप सेना प्रमुख हैं। वह जनरल नरवणे की जगह लेंगे जो इस माह के लास्ट में रिटायर हो रहे हैं।

बिहार: चिराग पासवान करा सकते हैं मेरी मर्डर; पशुपति पारस 

डिफेंस अफसरों न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया कि गवर्नमेंट ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले आर्मी के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है। जनरल मनोज पांडे पहली मई को 29वें आर्मी चीफ के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे। जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 30 अप्रैल को अपना 28 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व छात्र पांडे को दिसंबर 1982 में कोर आफ इंजीनियर्स में कमीशन किया गया था।लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ पल्लनवाला सेक्टर में आपरेशन पराक्रम के दौरान एक इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली थी। दिसंबर 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बाद आपरेशन पराक्रम में पश्चिमी सीमा पर सैनिकों और आर्म्स की बड़े पैमाने पर तैनाती कर दी गई थी। इस घटना ने भारत और पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया था।

पिछले तीन महीनों के दौरान कुछ आर्मी अफसर हुए जिसकी वजह से लेफ्टिनेंट जनरल पांडे सीनीयरटी में टॉप पर आ गये। वर्तमान में वह जनरल एमएम नरवणे के बाद सबसे सीनीयर अफसर हैं। हाल ही में आर्मी ट्रेनिंग कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती और लेफ्टिनेंट जनरल वाईके रिटायर हुए हैं।वैसे हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से अभी तक सीडीएस का पद भी रिक्त है। अगला अगला चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) कौन होगा इस पर फैसला नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि आठ दिसंबर 2021 को एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य सैन्य अधिकारियों की मृत्यु हो गई थी। हाल ही में जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से अलंकृत किया गया था। जनरल रावत की बेटियों तारिणी और कीर्तिका ने यह सम्मान ग्रहण किया था।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे पहले इंजीनियर हैं जिनकी बतौर भारतीय सेना के चीफ के तौर पर नियुक्ति की जा रही है। इस साल फरवरी में ही लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती की जगह इंडियन आर्मी के वाइस चीफ अफसर के तौर पर पद संभाला था। वाइस चीफ बनने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ईस्टन आर्मी कमांडर थे। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे का नाम ऐसे समय पर बतौर सेना प्रमुख आ रहा है जब कसास हैं कि जनरल नरवणे को अगला सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है।

जनरल मनोज पांडे

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे PVSM, AVSM, VSM और नेशनल डिफेंस अकेडमी के एलुम्नाई हैं। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर में 1982 में कमीशंड हुए। जनरल मनोज पांडे ने जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील पल्लनवाले सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान एलओसी के पास 117 इंजीनियर रेजिमेंट को कमांड किया। जरनल अफसर स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएट हैं और कांब्रेली (ब्रिटेन) और हाई कमांड (HC) और नेशनल डिफेंस कॉलेज (NDC) जैसे कोर्स कर चुके हैं। पांडेय ने आर्मी में 39 सालों के बेहतरीन करियर में कई चुनौतिपूर्ण सैन्य अभियानों का नेतृत्व किया है। जनरल अफसर वेस्टर्न थिएटर में इंजनीयर ब्रिगेड को कमांड कर चुके हैं।

मनोज पांडे स्ट्राइक कॉर्प्स में हिस्सा लेते हुए जनरल अफसर एलओसी के पास इनफेंट्री ब्रिगेड को कमांड कर चुके हैं।जनरल अफसर जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान-निकोबार कमांड के भी कमांडर अफसर रह चुके हैं। जून 2021 से जनवरी 2022 तक वो ईस्टर्न कमांडर के कमांडर इन चीफ रहे। अपने करियर के दौरान जनरल अफसर को सेना में उनके अतुल्नीय योगदान के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमांडेंट और दो बार सी कमेंडेशन में जीओसी के नवाजा चा जुका है।