पटना लौटे IPS अफसर शिवदीप लांडे, फ्लाइट लेट होने पर सिंघम ने पूछा- बिहारियों को डिब्बे में कैसे कर सकते हैं कैद

बिहार में सिंघम और सुपरकॉप के नाम से चर्चित आइपीएस अफसर शिवदीप लांडे पांच वर्षों की सेंट्रल डिपुटेशन का टाइम पूरा कर मंगलवार को बिहार लौट गये हैं। लांडे मंगलवार को  मुंबई से पटना की उड़ान भरी। इस दौरान प्लेन की लेटलतीफी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए फेसबुक पोस्ट कर कहा है कि बिहार के यात्रियों के साथ जैसा व्यवहार कर रहे हैं, वैसा अन्य राज्यों के लोगों के साथ करते हैं क्या। 

पटना लौटे IPS अफसर शिवदीप लांडे, फ्लाइट लेट होने पर सिंघम ने पूछा- बिहारियों को डिब्बे में कैसे कर सकते हैं कैद
  • पांच साल बाद मुंबई से सेंट्रल डिपुटेशन से अपने होम स्टेट महाराष्ट्र से मूल कैडर में बिहार आये
  • लांडे ने अपनी एक फोटो फेसबुक पर शेयर की 

पटन। बिहार में सिंघम और सुपरकॉप के नाम से चर्चित आइपीएस अफसर शिवदीप लांडे पांच वर्षों की सेंट्रल डिपुटेशन का टाइम पूरा कर मंगलवार को बिहार लौट गये हैं। लांडे मंगलवार को  मुंबई से पटना की उड़ान भरी। इस दौरान प्लेन की लेटलतीफी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए फेसबुक पोस्ट कर कहा है कि बिहार के यात्रियों के साथ जैसा व्यवहार कर रहे हैं, वैसा अन्य राज्यों के लोगों के साथ करते हैं क्या। 

बिहार: सीवान के JDU एमपी को RJD MLA ने कहा बकरी चोर, ट्वीट कर पूछा- ये शर्म है या शौर्य

बिहारियों को डिब्बे में कैसे कर सकते हैं कैद
उन्होंने बिहार को हमार बिहार लिखते हुए कहा है कि वे इस धरती पर सेवा आ चुके हैं। IPS शिवदीप लांडे ने मंगलवार को एयरलाइन्स कंपनी स्पाइस जेट की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। DIG शिवदीप लांडे का मुंबई से पटना आने के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर SG 923 में टिकट था। वह अपने रियल टाइम दोपहर 2:55 बजे इस फ्लाइट को पटना के लिए मुंबई से उड़ान भरनी थी। इसके लिए दोपहर 2:10 बजे तक में ही पटना आने वाले सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट के अंदर बैठा दिया गया।लेकिन, 3:20 बजे तक फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर ही खड़ी रही। पैसेंजर्स के मोबाइल पर अचानक 3:29 बजे एक SMS स्पाइस जेट की तरफ से आता है और बताया जाता है कि उनकी फ्लाइट अब एक घंटे बाद यानी शाम के 4:30 बजे उड़ान भरेगी।
'जब हम बिहारियों ने उठाई आवाज तो मैनेजमेंट ने बदला फैसला'
पटना पहुंचने के बाद इस पूरे मामले पर IPS शिवदीप लांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि SMS आने के बाद एयरलाइन्स कंपनी के मौजूद स्टाफ से कई सवाल किए गये।बगैर किसी अनाउंसमैंट के फ्लाइट को क्यों लेट किया गया? एक साथ इतने बिहारियों को एक बंद डिब्बे में यूं कैसे कैद कर सकते हैं? क्या ऐसा आप अन्य राज्यों के पैसेंजर्स के साथ कर सकते हैं? जब हम कुछ बिहारियों ने अपनी आवाज उठाई तो अंत में स्पाइस जेट मैनेजमेंट को पटना के लिए उड़ान भरनी पड़ी।
आवाज उठाने पर रवाना हुआ विमान

शिवदीप लांडे ने लिखा है कि Spice Jet की मुंबई से पटना फ्लाइट SG-923 की दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक व्यवस्था को आज मैंने महसूस किया। आज मेरी फ्लाइट के प्रस्थान का समय दोपहर 2:55 था। इस लिहाज से सभी यात्रियों को फ्लाइट के अंदर 2:10 में ही बैठा दिया गया। फिर 3:20 तक फ्लाइट यूंही अपने स्थान पर खड़ी रही और फिरअचानक से 3:29 पर मोबाइल पर एसएमएस से जानकारी मिलती है कि ये फ्लाइट अब 4:30 बजे उड़ान भरेगी।उन्होंने सवाल किया है कि बिना किसी उद्घोषणा के आप इतने बिहारी यात्रियों को यूं एक बंद डिब्बे में कैसे कैद कर सकते हैं। क्या ऐसा आप अन्य राज्य के यात्रियों के साथ कर सकते हैं। जब हम कुछ बिहारियों ने अपनी आवाज उठाई तब एयरलाइंस मैनेजमेंट को फ्लाइट को पटना के लिए उड़ान भरनी पड़ी। अंत में उन्होंने लिखा है कि अब मैं हमार बिहार की धरती पर सेवा देने आ चुका हूं। जय हिंद।  

पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे घर आने का एहसास हो रहा है। जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभायेंगे। कहा जा रहा है कि नीतीश सरकार लांडे को शराबबंदी की बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।