IIT ISM Dhanbad के पूर्व छात्र शुभांकर प्रत्यूष पाठक को नॉर्दर्न कमांड कमेंडेशन

धनबाद के IIT (ISM) पूर्व छात्र शुभांकर प्रत्यूष पाठक को नॉर्दर्न कमांड कमेंडेशन से सम्मानित किया गया। जानें उनकी उपलब्धि और कैसे बढ़ाया धनबाद का मान।

IIT ISM Dhanbad के पूर्व छात्र शुभांकर प्रत्यूष पाठक को नॉर्दर्न कमांड कमेंडेशन
शुभांकर प्रत्यूष पाठक (फाइल फोटो)।

धनबाद। IIT (ISM) Dhanbad के पूर्व छात्र शुभांकर प्रत्यूष पाठक को उनके उत्कृष्ट और प्रेरक सेवा के लिए GOC-in-C Northern Command Commendation Card से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में SDM उरी के पद पर कार्यरत शुभांकर को इस उपलब्धि के लिए नॉर्दर्न आर्मी कमांडर द्वारा कमेंडेशन मेडल भी दिया गया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: IIT ISM का शताब्दी वर्ष समारोह नौ दिसंबर 2026 को, तैयारी शुरु  
शुभांकर ने 2020 में IIT Dhanbad से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा 2021 में ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल की। यह उनकी लगन, मेहनत और कुशलता का प्रमाण है। शुभांकर का जन्म बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक छोटे गांव में हुआ। उनके पिता राजेश पाठक, खुद IAS अफसर, ने उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।
B.Tech के बाद उन्होंने थोड़े समय तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया, लेकिन फरवरी 2021 में उन्होंने UPSC की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी।
शुभांकर ने अपनी सफलता में विषय की समझ, पूरी तैयारी और साक्षात्कार में आत्मविश्वास को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने गणित को अपना वैकल्पिक विषय चुना और अपने कौशल के अनुसार तैयारी की। शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाने की उनकी योजना और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें इस सफर में आगे बढ़ा रही है।
IIT (ISM) Dhanbad के बारे में
IIT (ISM) Dhanbad ने हमेशा ऐसे छात्र तैयार किये हैं, जो इंजीनियरिंग, शोध और प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाते हैं। शुभांकर प्रत्यूष पाठक की यह उपलब्धि छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।