हजारीबाग: बहोरनपुर से चोरी हुई बुद्ध की दुर्लभ मूर्ति रांची से बरामद, पांच गिरफ्तार, आरोपियों का बिहार कनेक्शन

हजारीबाग पुलिस ने बहोरनपुर खुदाई स्थल से चोरी गयी भगवान बुद्ध की मूर्ति को गुरुवार को रांची से बरामद कर लिया है। मूर्ति के साथ पांच आरोपियों को भी अरेस्ट किया गया है।

हजारीबाग: बहोरनपुर से चोरी हुई बुद्ध की दुर्लभ मूर्ति रांची से बरामद, पांच गिरफ्तार, आरोपियों का बिहार कनेक्शन

हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने बहोरनपुर खुदाई स्थल से चोरी गयी भगवान बुद्ध की मूर्ति को गुरुवार को रांची से बरामद कर लिया है। मूर्ति के साथ पांच आरोपियों को भी अरेस्ट किया गया है।डीसी व एसपी ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।

पुलिस ने मूर्ति चोरी करने वाले रांची स्थित पुनदाग पुलिस स्टेशन एरिया के रिषभ कॉलोनी निवासी कुमार सुजीत सिंह, रांची पुलिस स्टेशन एरिया के बुटी रोड स्थित विहार कॉलोनी के यतीश कुमार, रांची के कोकर स्थित चूना भट्टा बिजली ऑफिस समीप निवासी संजय अग्रवाल, बिहार के बांका बाराहाट खिड्डी गांव के प्रेम शंकर सिंह उर्फ बंटू सिंह एवं धोरैया टिटिमांगर गांव निवासी नरेश राय को दबोची। आरोपियों में आरोपियों के पास से भगवान गौतम बुद्ध की दो मूर्ति समेत चार मोबाइल बरामद हुआ है। जिले के सदर ब्लॉक स्थित बहोरनपुर पुरातात्विक स्थल की खुदाई से निकली भगवान बुद्ध की मूर्तियां चोरी हो गयी थी। यह मूर्ति 1200 वर्ष पुराने पालवंश कालीन की है। 
मोबाइल कॉल डंप से पकड़ में आये आरोपी
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि मूर्ति चोरी मामले में शामिल आरोपियों तक पुलिस मोबाइल कॉल डंप के आधार पर पहुंची। पुलिस सबसे आरोपी सुजीत सिंह, संजय अग्रवाल और यतिश कुमार को रांची से दबोची। इनलोगों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि चुरायी गयी दोनों मूर्तियां यतीश कुमार के घर रखा गया है। इसके बाद आरोपी यतीश कुमार के घर से दोनों मूर्ति बरामद होने के बाद गहन पूछताछ की गयी।पकड़े गये आरोपियों के निशानदेही पर बिहार के बांका से प्रेम शंकर सिंह उर्फ बंटू सिंह और नरेश राय को पकड़ा गया। इस मामले के एक आरोपी संजय सिंह उर्फ फुचून सिंह फरार है.
मूर्ति चोरी की योजना तीन मार्च को बनी
एसपी ने बताया कि बहोरनपुर में खुदाई में मिले मूर्तियों की चोरी की योजना संजय अग्रवाल और कुमार सुजीत सिंह ने तीन मार्च को रांची में बनाया। चोरी की प्लानिंग में संजय अग्रवाल, कुमार सुजीत सिंह, प्रेम शंकर सिंह, नरेश राय, संजय सिंह शामिल थे। पांचों आरोपी हजारीबाग बहोरनपुर खुदाई स्थल पहुंचकर सभी मूर्तियों को देखा।वहां निर्णय लिया कि कौन- कौन मूर्तियों को चोरी करनी है। प्लान के अनुसार, 20 मार्च को कुमार सुजीत सिंह, प्रेमशंकर सिंह, नरेश राय और संजय सिंह हजारीबाग के बहोरनपुर खुदाई स्थल से इसी रात को मूर्ति चोरी कर फरार हो गये. मूर्ति चोरी कर रांची में संजय अग्रवाल को दिया।संजय अग्रवाल ने यतीश कुमार के घर मूर्ति को रखवाया. मूर्ति रखने के एवज में रुपये देने की बात कही थी।
चार दिन रेकी किया

एसपी ने कहा कि पकडे गये सभी आरोपी दोनों मूर्तियों को बेचने के लिए बाजार का खोज करने में लगे थे। मूर्तियों को कहां और कितना में बेचना है इसकी निर्णय नहीं किया था।आरोपियों ने बहोरनपुर खुदाई स्थल से मूर्ति चोरी करने के लिए चार दिन रैकी किया। बहोरनपुर खुदाई स्थल के भौगोलिक स्थिति की जानकारी लिया। 20 मार्च की रात को मौका पाते ही मूर्तियों की चोरी कर ली।

बरामद मूर्तियां पुलिस स्टेशन के मालखाना में रहेगी : डीसी
मौके डीसी ने कहा कि खुदाई स्थल से मिल रही मूर्ति पुरातत्व विभाग की है। प्रशासन उसे संरक्षण दे रही है। म्यूजियम निर्माण को लेकर राज्य सरकार और पुरातत्व विभाग के बीच बातचीत चल रही है। मूर्ति कहां रखी जायेगी इसका निर्णय पुरातत्व विभाग ही करेगी। फिलहाल बरामद मूर्ति पुलिस स्टेशन के मालखाना में रखा जायेगा।