ग्लोबल प्रॉब्लम है हिन्दू राष्ट्रवाद, PM नरेंद्र मोदी, BJP व BHP की भी खिलाफत, अलजजीरा में प्रकाशित हुआ आर्टिकल 

अल जजीरा में प्रकाशित एक आर्टिकल में हिंदू राष्ट्रवाद को दुनिया के लिए एक नई समस्या के तौर पर बताया गया है। इसमें इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद को हिंदू राइट विंग के दुनिया में प्रसार के लिए जिम्मेदार बताया गया है। 

ग्लोबल प्रॉब्लम है हिन्दू राष्ट्रवाद, PM नरेंद्र मोदी, BJP व BHP की भी खिलाफत, अलजजीरा में प्रकाशित हुआ आर्टिकल 

लंदन। अल जजीरा में प्रकाशित एक आर्टिकल में हिंदू राष्ट्रवाद को दुनिया के लिए एक नई समस्या के तौर पर बताया गया है। इसमें इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद को हिंदू राइट विंग के दुनिया में प्रसार के लिए जिम्मेदार बताया गया है। 

यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur: प्रिंस खान गैंग के मेंबर को पिस्टल बेचने आया युवक अरेस्ट, पुलिस ने दो को भेजा जेल
अल जजीरा ने हाल ही में ब्रिटेन के लीसेस्टर में हुई घटना के पीछे भी इसे ही वजह माना है। कहा गया है कि हिंदुत्व का प्रचार, पॉलिटिकल फिलॉस्फी बिल्कुल नए अंदाज में सामने आ रही है। इसकी जड़ें इंडियन टाउन की गलियों में होने वाली हिंसा से जुड़ी हैं। यह आर्टिकल सोमदीप सेन ने लिखा है । सोमदीप डेनमार्क की रोसकिल्डे यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल डेवलपमेंट स्टडीज के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। 
सोमदीप डेनमार्क ने लिखा है कि 17 सितंबर को लिसेस्टर गलियों में एक युवा हिंदू जय श्रीराम के नारे लगाता हुआ आगे बढ़ता है। यह अब हिंदू राष्ट्रवादियों का युद्धघोष जैसा हो गया है। यही वह हट्टा-कट्टा हिंदू गर्व और अंध-देशभक्ति है, जिसकी अपेक्षा हिंदू राष्ट्रवादी हमेशा से करते आ रहे हैं। 
लंदन का किया है उल्लेख
आर्टिकल में लिखा है कि हिंदू राष्ट्रवाद और कंजर्वेटिव पार्टी की यूके में कोलैबोरेशन का इतिहास काफी पुराना है। साथ ही इसमें 2016 के लंदन मेयर चुनावों का उल्लेख किया है। इसके अनुसार तब कंजर्वेटिव उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ ने अपने मुस्लिम विपक्षी लेबर पार्टी के कैंडिडेट सादिक खान को हराने के लिए एंटी-मुस्लिम कैंपेन चलाया था। आर्टिकल में कहा गया है कि ऐसी खबरें आई थीं कि 2019 में ब्रिटेन के आम चुनावों के दौरान हिंदू राष्ट्रवादी गुटों ने कंजर्वेटिव उम्मीदवार के खिलाफ अभियान चलाया था। इसके पीछे वजह बताई गई है कि लेबर पार्टी के उम्मीदवार जेरेमी कॉर्बिन ने तब कश्मीर में कार्रवाई के मोदी सरकार की आलोचना की थी। 

अमेरिका से भी जोड़ा
सोमदीप ने आर्टिकल में लिखा है कि यह केवल ब्रिटेन की समस्या नहीं रह गई है। हिंदू राष्ट्रवाद की समस्या अब ग्लोबल हो चुकी है। उन्होंने लिखा है कि ब्रिटेन की तरह से हिंदू राष्ट्रवादी अमेरिका में भी राइट विंग उम्मीदवारों के लिए कैंपेन चलाते रहे हैं। उन्होंने 2016 का उदाहरण दिया है। उनके मुताबिक तब अमेरिका के प्रसिडेंट इलेक्शन में रिपब्लिकन कैंडिडेट के लिए हिंदू गुटों ने हिंदू अमेरिकियों को जुटाया था। 2015 में इंडियन अमेरिकन लॉबी, रिपब्लिकल हिंदू कोलिशन नाम से लांच की गई थी। सोमदीप के अनुसार इसे शिकागो के बिजनेसमैन शलभ कुमार ने लांच किया था, जिसके मोदी से घनिष्ठ संबंध हैं।