झारखंड-छत्तीसगढ़ के 22 ठिकानों पर ईडी का रेड, 1.41 करोड़ कैश व करोड़ों के ज्वेलरी जब्त

ईडी की टीम ने बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते रायपुर तक अवैध तरीके से विदेशी सोना व अन्य धातु की तस्करी के मामले में तीन दिनों तक झारखंड के एक व छत्तीसगढ़ के 21 ठिकानों पर एक साथ रेड की। ईडी ने इस रेड में  1.41 करोड़ रुपये कैश के अलावा 16.655 किलोग्राम गोल्ड ज्वेलरी व बिस्कुट तथा 671.77 किलोग्राम चांदी की बरामदगी की है।

झारखंड-छत्तीसगढ़ के 22 ठिकानों पर ईडी का रेड, 1.41 करोड़ कैश व करोड़ों के ज्वेलरी जब्त
  • विदेशी सोना-चांदी की तस्करी 
  • म्यांमार से बांग्लादेश फिर कोलकाता के रास्ते रायपुर पहुंचता था विदेशी सोना व अन्य कीमती धातु

रांची। ईडी की टीम ने बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते रायपुर तक अवैध तरीके से विदेशी सोना व अन्य धातु की तस्करी के मामले में तीन दिनों तक झारखंड के एक व छत्तीसगढ़ के 21 ठिकानों पर एक साथ रेड की। ईडी ने इस रेड में  1.41 करोड़ रुपये कैश के अलावा 16.655 किलोग्राम गोल्ड ज्वेलरी व बिस्कुट तथा 671.77 किलोग्राम चांदी की बरामदगी की है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: 47 साल के हुए CM हेमंत सोरेन, माता-पिता से लिया आशीर्वाद

ईडी ने संबंधित ठिकानों से सोने-चांदी की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज व अन्य डिजिटल उपकरण भी जब्त किया है। इस मामले में मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत ईडी का इन्विस्टीगेशन जारी है। ईडी को जांच में पता चला है कि विदेशी सोना म्यांमार से बांग्लादेश पहुंचता था। वहां से कोलकाता और कोलकाता से सड़क मार्ग से विभिन्न राज्यों से होकर छत्तीसगढ़ पहुंचता था। डीआरआइ की कंपलेन पर ईडी ने अवैध तरीके से सोना व अन्य कीमती पत्थरों की तस्करी मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरू किया था। इसी दौरान अवैध तरीके से विदेशी सोना के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया था। उस व्यक्ति ने पूछताछ में बताया था कि उसने बांग्लादेश से इंडया में तस्करी के माध्यम से सोना पहुंचाया है और उसे अवैध तरीके से कोलकाता से रायपुर में विजय कुमार बैद उर्फ विक्की व अन्य को पहुंचाना था।ईडी ने छत्तीसगढ़ के नामचीन ज्वेलरी, कपड़ा कारोबारी के ठिकानों परे रेड मारा है। पांच अगस्त से सात अगस्त तक अफसरों ने ज्वेलरी बिजनसमैन के ठिकानों पर जांच की थी। स दौरान किसी को अंदर और बाहर नहीं जाने दिया गया था। जांच में अवैध तरीके से सोना की तस्करी करने का मामला उजागर हुआ है।  

IT की जांच पूरी, 60 बोरा दस्तावेज ले गये अफसर 
आईटी की टीम ने तीन अगस्त को रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में स्टील और पावर प्लांट से जुड़े बिजनसमैन के यहां रेड मारा था। इसकी जांच भी पूरी हो गई है। एचएसआर रोलर, नूतन इस्पात, ग्रेविटी फेरस, धनकुंड स्टील, भवानी मोल्डर्स और निर्माण टीएमटी के रायपुर, कोरबा, रायगढ़ के ऑफिस और घर में आईटी की रेड पड़ी थी। आईटी ने 45 जगहों पर जांच की थी, जिसमें 60 बोरा दस्तावेज जब्त किये गये हैं। सर्च के दौरान डेढ़ करोड़ नकदी और डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वेलरी भी मिली है। दस्तावेजों की स्क्रूटनी के बाद कारोबारियों को समंस जारी किये जायेंगे।
म्यांमार से मंगाता था गोल्ड
इस मामले में कई अलग-अलग FIR भी दर्ज किये गये थे। ईडी को इनन्विस्टिगेशन के दौरान जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ व आसपास के स्टेटमें बड़े पैमाने पर तस्करी करने वाला गैंग एक्टिव सक्रिय है। गैंग विदेशी सोना को म्यांमार में लेता है। म्यांमार से यह बांग्लादेश पहुंचता है। वहां से बंगाल में तस्करी होता है। यहां से सड़क व रेल मार्ग से तस्करी का सोना व कीमती पत्थर छत्तीसगढ़ पहुंचता है।