दुमका: छात्रा मर्डर केस में युवक बना सरकारी गवाह, कोर्ट में बयान दर्ज, सबूत जुटा रही पुलिस  

झारखंड की उपराजधानी दुमका के जरुआडीह मुहल्ले में नाबालिग छात्रा को जिंदा जलाने वाले शाहरुख और उसके सहयोगी नईम के खिलाफ पुलिस ठोस एवीडेंस जुटा रही है। मामले में पुलिस को एक सरकारी गवाह मिल गया है। पुलिस ने कोर्ट में युवक का बयान दर्ज करा दिया है। 

दुमका: छात्रा मर्डर केस में युवक बना सरकारी गवाह, कोर्ट में बयान दर्ज, सबूत जुटा रही पुलिस  
दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका के जरुआडीह मुहल्ले में नाबालिग छात्रा को जिंदा जलाने वाले शाहरुख और उसके सहयोगी नईम के खिलाफ पुलिस ठोस एवीडेंस जुटा रही है। मामले में पुलिस को एक सरकारी गवाह मिल गया है। पुलिस ने कोर्ट में युवक का बयान दर्ज करा दिया है। 
 
पुलिस के पास अब तक कोई गवाह नहीं था। तब पुलिस को बाबूपाड़ा के एक युवक के बारे में पता चला जो इस मामले की जानकारी रखता है। पुलिस उससे टाउन पुलिस स्टेशन में रखकर पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने शुक्रवार को दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की कोर्ट में उसे प्रस्तुत किया। बतौर सरकारी गवाह उसका बयान दर्ज कराया। युवक को सरकारी गवाह बन जाने से केस को मजबूती मिलेगी।
जिला पुलिस की ओर से छात्रा के घर सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी है। पुलिस ने पीड़ित फैमिली के घर की ड्रोन कैमरे फोटो कराईं। मामले की जांच को पांच सितंबर को बाल संरक्षण आयोग की टीम भी दुमका आ रही है। आरोपित शाहरुख हुसैन और नईम की 72 घंटे की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार की सुबह जेल भेजा जायेगा।
डीएसपी विजय कुमार व शिवेंद्र ड्रोन कैमरा के साथ छात्रा के घर पहुंचे। घर की चारों ओर से फोटो ली गई। घर की नापी करायी गयी। पीड़िता परिजनों से महिला आयोग की टीम ने बात की है। केस में पोक्सो एक्ट की धारा जुड़ने से अब पांच सितंबर को बाल संरक्षण आयोग की टीम भी आ रही है। यह टीम मामले में पुलिस से अहम जानकारियां लेगी। उम्र को लेकर भी बात करेगी। पुलिस ने कई अब तक केस में अहम एवीडेंस जुटाए हैं।