धनबाद: शराब पीकर कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर सो गया था रेल स्टाफ, तीन सस्पेंड

धनबाद जिले के कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को  हंगामे के बाद आसनसोल रेल डिवीजन के सीनीयर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती ने शुक्रवार को टिकट काउंटर के तीन स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है। तीनों को आसनसोल ऑफिस बुलाकर पूछताछ की गयी है।

धनबाद: शराब पीकर कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर सो गया था रेल स्टाफ, तीन सस्पेंड
धनबाद। धनबाद जिले के कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को  हंगामे के बाद आसनसोल रेल डिवीजन के सीनीयर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती ने शुक्रवार को टिकट काउंटर के तीन स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है। तीनों को आसनसोल ऑफिस बुलाकर पूछताछ की गयी है।
समय पर टिकट नहीं मिलने पर भड़के थे पैसेंजर्स
कोलफील्ड एक्सप्रेस पकड़ने गुरुवार की सुबह आये पैसेंजर्स ने समय पर काउंटर से टिकट नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया था। टिकट काउंटर पर तैनात बुकिंग क्लर्क विक्रम हांसदा शराब के नशे में सो रहे थे। पैसेंजर्स जब हो-हल्ला कर उसे जगाया तो वह गाली-गलौज करने लगा। मौक ेपर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने बुकिंग क्लर्क विक्रम हांसदा को अपने कब्जे में लेकर रेल पुलिस स्टेशन पहुंचाय था।  टिकट बुकिंग क्लर्क की लापरवाही के कारण कई पैसैजर्स ट्रेन नहीं पकड़ सके।
सीनीयर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुकिंग क्लर्क विक्रम हांसदा के साथ समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले बुकिंग क्लर्क संतोष प्रसाद व जितेंद्र प्रसाद को भी लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। बुकिंग क्लर्क संतोष प्रसाद पर आरोप है कि उन्हें सुबह छह बजे टिकट काउंटर में आना था। वह 6.30 बजे पहुंचे। इसी तरह जितेंद्र प्रसाद भी सुबह पांच बजे की जगह 6.30 बजे टिकट काउंटर पर ड्यूटी में आए। कुमारधुबी स्टेशन मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि तीनों स्टाफ को सस्पेंड कर देने के बाद बराकर स्टेशन से एक स्टाफ को बुलाकर कुमारधुबी स्टेशन के टिकट काउंटर में लगाया गया है।