दुमका: हंसडीहा में श्रीहरि बस से विदेशी शराब जब्त, पुलिस ने तीन इंटर स्टेट तस्कर को किया अरेस्ट

दुमका जिले के हंसडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने दुमका से बिहार के भागलपुर जा रहे श्रीहरि बस से तीन युवकों को विदेशी शराब के साथ अरेस्ट किया है। तीनों इंटर स्टेट शराब तस्कर हैं। हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी है। 

दुमका: हंसडीहा में श्रीहरि बस से विदेशी शराब जब्त, पुलिस ने तीन इंटर स्टेट तस्कर को किया अरेस्ट
  • यूनिफॉर्म के लिए मिली स्कॉलरशिप की राशि से शुरू की थी शराब तस्करी

दुमका। जिले के हंसडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने दुमका से बिहार के भागलपुर जा रहे श्रीहरि बस से तीन युवकों को विदेशी शराब के साथ अरेस्ट किया है। तीनों इंटरस्टेट शराब तस्कर हैं। हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी है। 

SAILअफसरों को मिलेगा 15% एमजीबी व 35% पर्क्स, वेतन समझौता को सेल बोर्ड ने दी मंजूरी

अमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बस में तीन युवक तीन बड़े थैले में शराब लेकर जा रहे हैं। सीनीयर अफसर व एक्साइज डिपार्टमेंट के सूचित कर पुलिस टीम महादेवगढ़ चेकपोस्ट पर बस के पहुंचने पर जांच शुरू की। तीन लड़के बस के सबसे पीछे की सीट पर एक-एक थैला लेकर बैठे मिले। तीनों के थैले में 375 एमएल की 24-24 बोतलें भरी मिली. इन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ये लोग लगातार शराब ले जा रहे थे। तीनों के पास से इम्पीरियल ब्लू हॉफ 24x3 यानी 72, इम्पीरियल ब्लू फुल 4x3 यानी 12 शराब की बोतलें बरामद की गयी।

स्कूल में मिले स्कॉलरशिप के छह हजार रुपये से तस्करी शुरु किया

तीनों शराब तस्कर में बिहार के भागलपुर जिले इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबता निवासी संजीव कुमार, निलेश कुमार एवं प्रीतम कुमार के रूप है।  तीनों लड़कों ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि स्कूल से यूनिफॉर्म के लिए उन्हें स्कॉलरशिप के तौर पर छह-छह हजार रुपये मिले थे। इस राशि से शराब तस्करी का बिजनेस शुरू किया था। शराब ले जाकर बिहार में उंचे दामों में बेचा करते थे।
 पुलिस ने बरामद शराब के साथ तीनों को उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया है।पुलिस टीम हंसडीहा प्रभाग के इंस्पेक्टर संजय सुमन, थाना प्रभारी आकृष्ट अमन, एसआइ उत्तम कुमार पासवान, एएसआइ मनोज कुमार सिंह, हवलदार नारायण किस्कू एवं कांस्टेबल सुनील मरांडी शामिल थे।