धनबाद: पुलिस कंट्रोल रूम होगा हाईटेक, एसएसपी प्रभात कुमार ने किया निरीक्षण

धनबाद में पुलिस कंट्रोल रूम को हाईटेक बनाने की दिशा में एसएसपी प्रभात कुमार ने किया निरीक्षण। निर्माण कार्य में गुणवत्ता, सीसीटीवी योजना और जाम मुक्त सड़कों पर दिया जोर।

धनबाद: पुलिस कंट्रोल रूम होगा हाईटेक, एसएसपी प्रभात कुमार ने किया निरीक्षण
निर्माण कार्य में गुणवत्ता और तेजी के निर्देश।

धनबाद। धनबाद जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व आधुनिक बनाने की दिशा में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)  प्रभात कुमार ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम (सीसीआर) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरे किए जाएं।

यह भी पढ़ें: Dhanbad : ‘इमर्जिंग झारखंड’ समापन सत्र में खनिज–उद्योग–स्वास्थ्य–शिक्षा का साझा विज़न

निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने निर्माण कार्य की प्रगति, उपयोग में लाई जा रही सामग्री और भविष्य की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम जिले की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र होता है, इसलिए इसका आधुनिक, सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से सक्षम होना बेहद जरूरी है।

डीएसपी सीसीआर के लिए विशेष चैम्बर का निर्माण
पुलिस कंट्रोल रूम में डीएसपी सीसीआर के लिए विशेष चैम्बर, रिकॉर्ड रूम सहित अन्य आवश्यक कक्षों का निर्माण कार्य चल रहा है। एसएसपी ने बताया कि डीएसपी सीसीआर की स्थायी मौजूदगी कंट्रोल रूम में ही रहेगी, इसी को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग से आधुनिक सुविधाओं से युक्त चैम्बर बनाया जा रहा है। इससे जिले में पुलिसिंग और भी अधिक प्रभावी होगी।

डायल 112 से लेकर टाइगर पेट्रोलिंग तक होगा बेहतर संचालन
एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने कहा कि डायल 112, सिटी हॉक, टाइगर पेट्रोलिंग और गश्ती दलों का संचालन एवं नियंत्रण इसी कंट्रोल रूम से किया जाता है। ऐसे में कंट्रोल रूम का मजबूत और तकनीकी रूप से उन्नत होना समय की मांग है। उन्होंने निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।

धनबाद को सीसीटीवी से लैस करने की योजना
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में धनबाद जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन सभी कैमरों का नियंत्रण सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से किया जायेगा। दूसरे चरण में जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की योजना है। इसके साथ ही ट्रैफिक सिग्नल की स्थापना भी की जाएगी, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जा सके।

नये अत्याधुनिक कंट्रोल रूम भवन की भी तैयारी
एसएसपी ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नये पुलिस कंट्रोल रूम भवन के निर्माण को लेकर विभागीय प्रक्रिया चल रही है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। नया भवन जिले की पुलिसिंग को नई तकनीकी ऊंचाई देगा।

जाम मुक्त सड़क पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कंट्रोल रूम परिसर के आसपास के मार्गों को जाम मुक्त रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक के मार्ग पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने को कहा, ताकि इस व्यस्त सड़क पर जाम की समस्या न उत्पन्न हो। मौके पर डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

धनबाद में पुलिस का सख्त संदेश: एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर सिटी हॉक्स का फ्लैग मार्च, अपराधियों में मचा हड़कंप

धनबाद जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)  प्रभात कुमार के निर्देश पर सोमवार को शहर के विभिन्न व्यस्त एवं संवेदनशील इलाकों में व्यापक पुलिस गश्त और फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर)  सुमित कुमार ने किया, जबकि सिटी हॉक्स की टीम सक्रिय रूप से इसमें शामिल रही।फ्लैग मार्च के माध्यम से धनबाद पुलिस ने शहर में सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों को साफ संदेश दिया कि कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर के प्रमुख इलाकों में पुलिस की सख्त मौजूदगी
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम ने हीरापुर, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, धनसार चौक, नया बाजार, सिटी सेंटर, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग, स्टील गेट, सरायढेला, पुलिस केंद्र सहित अन्य प्रमुख और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त की। इन इलाकों में पुलिस की मजबूत मौजूदगी से आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई।स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इस तरह की लगातार गश्त से असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा।

अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था पर फोकस
डीएसपी (सीसीआर)  सुमित कुमार ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना, अपराध पर अंकुश लगाना और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि धनबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में गश्त और निगरानी को और सख्त किया जाएगा, ताकि शहर में अपराधियों के हौसले पूरी तरह पस्त किए जा सकें।

नागरिकों से सहयोग की अपील
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सतर्कता और सहयोग से ही शहर को अपराध मुक्त बनाया जा सकता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की गई।