धनबाद: MLA ढुल्लू महतो के खिलाफ सपरिवार अनशन पर बैठी महिला,  वार्ता के बाद समाप्त हुआ आंदोलन

बाघमारा ब्लॉक के चिटाही गांव की कुंती देवी व उनके परिजन अपनी रैयती जमीन पर हक के लिए सोमवार को बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठी। रणधीर वर्मा चौक देर शाम जिला प्रशासन से विधि सम्मत कार्रवाई के आश्वासन के बाद अनशन अनशन समाप्त कर दी। बाघमारा के सीओ एवं बरोरा के थाना प्रभारी वहां पहुंच कर समाधान का आश्वासन दिया।

धनबाद: MLA ढुल्लू महतो के खिलाफ सपरिवार अनशन पर बैठी महिला,  वार्ता के बाद समाप्त हुआ आंदोलन

धनबाद। बाघमारा ब्लॉक के चिटाही गांव की कुंती देवी व उनके परिजन अपनी रैयती जमीन पर हक के लिए सोमवार को बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठी। रणधीर वर्मा चौक देर शाम जिला प्रशासन से विधि सम्मत कार्रवाई के आश्वासन के बाद अनशन अनशन समाप्त कर दी। बाघमारा के सीओ एवं बरोरा के थाना प्रभारी वहां पहुंच कर समाधान का आश्वासन दिया।

हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती ने की थी सुसाइड: डीआइजी

रणधीर वर्मा चौक पर चिलचिलाती धूप में कुंती देवी, उनके पति अशोक महतो, दो पुत्री एवं पुत्र आमरण अनशन पर बैठे.।उन लोगों का आरोप है कि बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो परेशान कर रहे हैं। चिटाही धाम स्थित रामराज मंदिर के पास उनके दुकान के बाहर टैंकर खड़ा करवा दिया गया है। ईंट-पत्थर गिरवा दिया। इससे दुकान बंद है। रोजगार का सारा साधन ही छिन गया। 
कुंती देवी का कहना  है कि मामले को लेकर उनलोगों ने ब्लॉक से लेकर स्टटे तक पर गुहार लगायी। रांची में भी आंदोलन किया. लेकिन, न्याय नहीं मिला. थक हार कर परिजनों ने अनशन का रास्ता चुना। कुंती ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा। आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के समर्थन में बाघमारा के कई कांग्रेस नेता अशोक लाल, विकास सिंह समेत अन्य पहुंचे थे 
जमीन हड़पने का आरोप
कुंती देवी ने आरोप लगाया कि एमएलए ढुल्लू महतो एक साजिश के तहत मंदिर की आड़ में उनकी भूमि हड़पने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वह ग्रामीणों व व्यवसायी जिनकी भूमि मंदिर में गयी है, के बीच आपस में फूट डाल रहे हैं। महिला ने आरोप लगया कि उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मामला भी दर्ज कराया गया। अशोक महतो ने आरोप लगाया कि विगत 22 मार्च को उनके परिवार पर हमला कराया गया.। दो माह से उनलोगों का व्यवसाय ठप है। परिवार के समक्ष भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गयी है। आरोप है कि एमएलए के लोग चिटाहीधाम के पास स्थित उनके दुकान को जबरन बंद कराना चाहते हैं। हर दिन उनके गुर्गे उन्हें परेशान कर रहे है। उनके साथ मारपीट कर रहे है। एमएलए के लोग उनके दुकान के सामने अपनी गाड़ी लगा देते है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उस जमीन पर धारा 144 लगाये जाने के बाद पक्ष में फैसला आने पर भी एमएलए के लोग और एमएलए उन्हें दुकान खोलने नहीं दे रहे हैं।