हजारीबाग: नौकरानी के साथ घर पर थे स्पेशल ब्रांच के डीएसपी, पहुंच गयी वाइफ, जमकर हुआ हंगामा

स्पेशल ब्रांच के डीएसपी अरविंद कुमार वर्मा के खिलाफ उनकी वाइफ ने गंभीर आरोप लगाये हैं। डीएसपी अपनी नौकरानी के साथ अपार्टमेंट में में थे। आचानक वाइफ पुलिस के साथ अपार्टमेंट पहुंची और डीएसपी हसबैंड को महिला के साथ पकड़ लिया। वहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस स्टेशन में काफी देर तक हाइवोल्टेज ड्रामा होता रहा। 

हजारीबाग: नौकरानी के साथ घर पर थे स्पेशल ब्रांच के डीएसपी, पहुंच गयी वाइफ, जमकर हुआ हंगामा

हजारीबाग। स्पेशल ब्रांच के डीएसपी अरविंद कुमार वर्मा के खिलाफ उनकी वाइफ ने गंभीर आरोप लगाये हैं। डीएसपी अपनी नौकरानी के साथ अपार्टमेंट में में थे। आचानक वाइफ पुलिस के साथ अपार्टमेंट पहुंची और डीएसपी हसबैंड को महिला के साथ पकड़ लिया। वहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस स्टेशन में काफी देर तक हाइवोल्टेज ड्रामा होता रहा। 

पलामू : फार्मेसी कॉलेज, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर का गवर्नर ने किया उद्घाटन 

नौकरानी के साथ मौज मस्ती करते DSPको वाइफ ने रंगे हाथ पकड़ा

हजारीबाग बड़का बाजार स्थित विजयश्री अपार्टमेंट में स्पेशल ब्रांच के डीएसपी अरविंद कुमार वर्मा रहते हैं। वाइफ का आरोप है कि डीएशपी का नौकरानी के साथ अवैध संबंध है। कई महीने से दोनों के बीच मौज मस्ती चल रही है। बतौर वाइफ उन्हें पहले भी शिकायकत मिली थी। लेकिन वह साक्ष्य के बिना रंगे हाथ दोनों को पकड़ नहीं पा रही थी। डीएसपी की वाइफशादी समारोह में शामिल होने के लिए पटना स्थित अपने मायके चली गई थी। इसी बीच पड़ोसियों ने फोन कर बता दिया कि उसके डीएसपी साहब एक महिला के साथ फ्लैट में हैं। डीएसपी की वाइफ अपने परिजनों को साथ लेकर रविवार की सुबह पटना से सीधे हजारीबाग विजयश्री अपार्टमेंट पहुंची। दरवाजा खुलवाया तो डीएसपी साहेब नौकरानी मिले। वाइफ दोनों पर टूट पड़ी। हसबैंड डीएसपी को जमकर भला-बुरा कहा। चीखती रही। शोरगुल सुनकर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई।

झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर में डीएसपी के खिलाफ कंपलेन

आक्रोशित वाइफ डीएसपी को गालियां दे रही थीं। परिजन भी डीएसपी को भला बुरा कहे जा रहे थे। वाइफ का का आरोप था कि उसकी अनुपस्थिति में उसके हसबैंड नौकरानी के साथ रंगरेलियां मना रहे थे। रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद डीएसपी साहेब भींगी बिल्ली बने रहे। डीएसपी अपनी वाइफ को मनाने की कोशिश करते रहे। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की मिन्नतें करते रहे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी लेकिन मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण खास हस्तक्षेप करती नजर नहीं आई। डीएसपी की वाइफ ने उसने तुरंत झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर में फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस हेडक्वार्टर एक्टिव हो गयी। डीएसपी की वाइफ भी एक आइपीएस अफसर की बेटी बताई जा रही है। 

महिला पुलिस स्टेशन कर रही है जांच

डीएसपी की वाइफ ने पुलिस स्टेशन में हसबैंड के गलत चरित्र के खिलाफ लिखित कंपलेन किया। सदर अंचल थाना के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी की वाइफ ने आवेदन दिया है। पति पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया है। नौकरानी के साथ अवैध संबंध रखने की बात कही है।आरोपों की जांच की जा रही है। अभी महिला थाना की पुलिस इस मामले को देख रही है।