धनबाद: कतरास में इंटर स्टेट साइबर क्रिमिनल गैंग के दो क्रिमिनल अरेस्ट, पांच लाख 49 हजार कैश बरामद

पुलिस ने कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के भगत सिंह चौक से जामताड़ा के दो साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। दोनों के पास से एक नीले रंग का बैग में पांच लाख 49 हजार रुपये, अलग-अलग बेंको के कई एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद की गयी है। पुलिस गिरफ्त में आये साइबर क्रिमिनलों में जामताड़ा जिले के नारायणपुर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत दुखनिडीह निवासी इसराइल अंसारी व माजिद अंसारी शामिल है।

धनबाद: कतरास में इंटर स्टेट साइबर क्रिमिनल गैंग के दो क्रिमिनल अरेस्ट, पांच लाख 49 हजार कैश बरामद
  • फेक काल करके विभिन्न एप के माध्यम से ठगी करने वाले दोनों साइबर क्रिमिनल जामताड़ा के

धनबाद। पुलिस ने कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के भगत सिंह चौक से जामताड़ा के दो साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। दोनों के पास से एक नीले रंग का बैग में पांच लाख 49 हजार रुपये, अलग-अलग बेंको के कई एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद की गयी है। पुलिस गिरफ्त में आये साइबर क्रिमिनलों में जामताड़ा जिले के नारायणपुर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत दुखनिडीह निवासी इसराइल अंसारी व माजिद अंसारी शामिल है।

धनबाद: दहेज प्रथा को समाप्त करने, भ्रूण हत्या को रोकने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध: बन्ना गुप्ता

बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों साइबर क्रिमिनलों ने जामताड़ा जिले कर्माटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया हथभिथरा निवासी फिरोज मियां और पारटोल निवासी जरजिस के अलावा गणेश का नाम गैंग से जुड़े होना बताया है। तीनों की खोज में पुलिस रेड कर रही है। कतरास पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर भिखारी राम के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर कतरास पुलिस ने अरेस्ट किये गये दो व्यक्ति सहित पांच के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी के जरिए पैसा की निकासी के आरोप में आइपीसी व आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

बैंक अकाउंट से खुलासा, मध्यप्रदेश, ओड़िशा के लोगों के अकाउंट से  पैसा ट्रांसफर किया गया
बाघमारा डीएसपी ने बताया कि कतरास पुलिस ने संदेह के आधार पर भगत सिंह चौक से दो युवकों को पकड़ा था। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवक साइबर क्राइम से जुड़े है। दोनों  फोन काल सहित अन्य माध्यमों से कई लोगों को चुना लगाया है।दोनों के मोबाइल में फोन पे, अमेजन पे सहित कई तरह के एप थे, जिसमें काफी पैसे मौजूद पाये गये। पूछने पर ये नही बता पाये कि इतने पैसा कहां से आये। बैंक अकाउंट से पता चला है कि मध्यप्रदेश, ओड़िशा के लोगों के अकाउंट से  पैसा ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित स्टेट में इन साइबर क्रिमिनलों खिलाफ मामले दर्ज हैं या नहीं, इसका पता लगाया जायेगा।

रांगाटांड़ व सिटी सेंटर की एटीएम से कैश निकासी

डीएसपी ने बताया कि दोनों साइबर क्रिमिनलों ने धनबाद टाउन के रांगाटांड़ और सिटी सेंटर एटीएम से कैश निकासी की है। कतरास से आनलाइन ट्रांसफर की बात जांच में सामने आई है। छताछ में पता चला है कि फेक काल करके मैसेज भेजकर ओटीपी लेकर पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे। डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति संदिग्ध हालत में कतरास में राहुल चौक के पास पकड़े गये थे। इनके पास रुपयों से भरा बैग व मोबाइल व कई एटीएम कार्ड देख पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की गयाी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस रेड करने वाली टीम में इंस्पेक्टर भिखारी राम, एसआइ चंदन भैया,  मुकेश कुमार सिंह सहित पुलिस बल शामिल थी।