धनबाद: चोरों ने की हाउसिंग कॉलोनी में एक्सिस बैंक का एटीएम उखाड़ने की कोशिश

कोयला राजधानी धनबाद में बैंक एटीएम क्रिमिनलों के निशाने पर हैं। तोपचांची बाजार में शनिवार की रात एचडीएफसी बैंक के एटीएम तोड़कर 25 लाख की चोरी कर ली गयी थी। अब क्रिमिनलों ने गुरुवार की रात टाउन के हाउसिंग कॉलोनी में एक्सिस बैंक के एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि इसमें क्रिमिनल सफल नहीं हो पाये। पुलिस का कहना है कि एटीएम तोड़ने में किसी शरारती व्यक्ति का हाथ है।

धनबाद: चोरों ने की हाउसिंग कॉलोनी में एक्सिस बैंक का एटीएम उखाड़ने की कोशिश
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बैंक एटीएम क्रिमिनलों के निशाने पर हैं। तोपचांची बाजार में शनिवार की रात एचडीएफसी बैंक के एटीएम तोड़कर 25 लाख की चोरी कर ली गयी थी। अब क्रिमिनलों ने गुरुवार की रात टाउन के हाउसिंग कॉलोनी में एक्सिस बैंक के एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि इसमें क्रिमिनल सफल नहीं हो पाये। पुलिस का कहना है कि एटीएम तोड़ने में किसी शरारती व्यक्ति का हाथ है।

एटीएम में एक छड़ी भी गिरी हुई थी। जिसे देख पुलिस अंदाजा लगा रही है कि उसमें एक छड़ी द्वारा रुपये निकालने की कोशिश गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सूचना मिलने के बाद धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार  मौके पर पहुंचकर एटीएम की जांच की है। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है। एक्सिस बैंक के एटीएम में गार्ड रूम भी बना हुआ है। हालांकि गार्ड रूम जस की तस है। पहले उस एटीएम में गार्ड रहता था पर अब कोई गार्ड नहीं रहता है। था। जिले में तीन सौ से अधिक एटीएम हैं। एसबीआइ के एटीएम को छोड़ दिया जाए तो बाकी में गार्ड की व्यवस्था नहीं है।
एटीएम तोड़ने की घटना
अगस्त 2015 में गोविंदपुर के अमरपुर से 31 लाख रुपये से  भरे एटीएम को  उखाड़कर ले गये थे क्रिमिनल।
अक्टूबर 2016 में बाबूडीह से 21 लाख कैश भरी एटीएम उखाड़ ले गये। 
फरवरी 2020 में सिंदरी के गौशाला बाजार से एटीएम उखाड़ा गया। 
2020 में हीरापुर में एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया। 
30 अगस्त 2021 को बलियापुर में ATM तोड़ते क्रिमिनल पकड़ा गया।
29 मार्च 2022 को सरायढेला में एटीएम तोड़ते एक क्रिमिनल को पकड़ा गया।