धनबाद:आरोपियों ने कबूला, ऑटो से जज साहब को लगी ठोकर, कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

पुलिस पूछताछ में आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा ने स्वीकार किया है कि ऑ़टो से एडीजे -8 की उत्तम आनंद को धक्मौका लगा था। वे लोग शराब के नशे में थे। एक-दूसरे से बात करते जा रहे थे। इसी दौरान जज साहब को धक्का लग गया। इसके बाद दोनों वहां से भाग निकले।

धनबाद:आरोपियों ने कबूला, ऑटो से जज साहब को लगी ठोकर, कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

धनबाद। पुलिस पूछताछ में आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा ने स्वीकार किया है कि ऑ़टो से एडीजे -8 की उत्तम आनंद को धक्मौका लगा था। वे लोग शराब के नशे में थे। एक-दूसरे से बात करते जा रहे थे। इसी दौरान जज साहब को धक्का लग गया। इसके बाद दोनों वहां से भाग निकले। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर देने की मांग की। सीजेएम ने दोनों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

ऑटो ड्राइवर व उसके सहयोगी ने पुलिस को बताया है कि धक्का मारने के बाद आगे जाकर स्टील गेट में ऑटो में पैसेंजर भी बैठाया।गोविंदपुर साईं पेट्रोल पंप पर डीजल लिया और 8.42 में जीटी रोड होते हुए गिरिच गये हैं। आईजी प्रिया दूबे व डीआईजी मयूर पटेल दिन से ही धनबाद में कैंप कर रहे हैं। जज की मौत मामले की जांच कर एसआइटी की बैठक शुक्रवार की सुबह में होगी। दोनों आरोपियों से एसआइटी की पूछताछ करेगी।

लखन और राहुल पेशेवर चोर
राहुल और लखन ने पुलिस को बताया कि ऑटो (जेएच 10 आर 0461) चोरी करने की बात गलत है। उन लोगों ने मालिक से ऑटो किराये पर लिया था। हालांकि मालिक ने पुलिस को बताया है कि 27 जुलाई की आधी रात बाद ऑटो चोरी हो गया था। दोनों पेशेवर चोर व नशेड़ी ।राहुल वर्मा पूर्व में ही मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। उस वक्त वह नाबालिग था, इसलिए उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था।