धनबाद: रुरल एसपी ने किया कतरास पुलिस स्टेशन का निरीक्षण, कहा- आर्थिक अपराध पर लगेगा अंकुश

रूरल एसपी रिष्मा रमेशन ने शुक्रवार को कतरास थाना का निरीक्षण किया। पेंडिंग वारंट, कुर्कीव केस के डिस्पोजल को लेकर कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी लाल व अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

धनबाद: रुरल एसपी ने किया कतरास  पुलिस  स्टेशन का निरीक्षण, कहा- आर्थिक अपराध पर लगेगा अंकुश

धनबाद। रूरल एसपी रिष्मा रमेशन ने शुक्रवार को कतरास थाना का निरीक्षण किया। पेंडिंग वारंट, कुर्की व केस के डिस्पोजल को लेकर कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी लाल व अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Morning news diary-30 October: ASI व चौकीदार पकड़ाया, सीरियल का तेतर सिंह अरेस्ट, केबीसी,महिला का मर्डर, महिला पर हमला,रुरल एसपी, पान मसाला,अन्य

एसपी ने व्यवस्थित पुलिसिंग सहित कई मुद्दों पर थानेदार से चर्चा की। एससी/एसटी मामले में एक कंपलेनेंट ने एसपी से मुलाकात कर अपना  पक्ष रखा। फेस्टिवल के मद्देनजर कतरास शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के भी दिशा निर्देश दिए। रुरल एसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बाघमारा में हो रहे आर्थिक अपराध पर नकेल कसने को लेकर कई कदम उठाये जा रहे हैं। कतरास टाउन में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए वाहन पार्किंग के लिए जगह चिह्नित किया जायेगा, ताकि त्योहार को लेकर बाजार में बढ़ती भीड़ से परेशानी उत्पन्न नहीं हो सके। मौके पर डीएसपी निशा मुर्मू, कतरास अंचल इंस्पेक्टर भिखारी राम सहित अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे।