धनबाद: मैनेजर राय के खिलाफ इलिगल कोल कारोबार मामले में FIR

इलिगल कोल कारोबार मामले में परमेश्वर नाथ राय उर्फ मैनेजर राय के खिलाफ गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। माइनिंग इंस्पेक्टर समेत अन्य अफसरों 26 अक्तूबर को गोविंदपुर के खड़काबाद स्थित महादेव कोक लिमिटेड के हार्डकोक भट्ठा में रेड किया था। इस दौरान  स्टॉक में ज्यादा कोयला होने व इलिगल कोल कारोबार का खुलासा हुआ था। 

धनबाद: मैनेजर राय के खिलाफ इलिगल कोल कारोबार मामले में FIR
  • सितंबर माह में भी दर्ज हुआ था मामला
  • खड़काबाद स्थित हार्डकोक भट्ठा में की गयी थी रेड

धनबाद। इलिगल कोल कारोबार मामले में परमेश्वर नाथ राय उर्फ मैनेजर राय के खिलाफ गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। माइनिंग इंस्पेक्टर समेत अन्य अफसरों 26 अक्तूबर को गोविंदपुर के खड़काबाद स्थित महादेव कोक लिमिटेड के हार्डकोक भट्ठा में रेड किया था। इस दौरान  स्टॉक में ज्यादा कोयला होने व इलिगल कोल कारोबार का खुलासा हुआ था। 

झमाडा में 43 कर्मचारियों को 15 से17 वर्ष की उम्र में मिली नौकरी, 40 साल बाद फर्जीवाड़े का खुलासा, हो‍ंगे डिसमिस
माइनिंग इंस्पेक्टर के प्रतिवेदन पर गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर में कहा गया कि 10 सितंबर को महादेव कोक लिमिटेड की जांच में 7944.17 टन इलिगल कोल पाया गया। कोयला 30 ढेर में था। कोल जब्त कर भट्ठा के सभी डायरेक्टर के खिलाफ गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में कांड संख्या-327/2021 एफअइआरर्ज की गयी थी।

47 दिन बाद ढेरों की संख्या 30 से बढ़कर 40 हो गयी
26 अक्तूबर को पुन: जांच करने पर पता चला कि ढेरों की संख्या 30 से बढ़कर 40 हो गयी है।भट्ठा का संचालन भी किया जा रहा था। कोयला की मापी डायरेक्टर परमेश्वर नाथ राय उर्फ मैनेजर राय मौजूदगी में करायी गयी। मापी में कोयला की मात्रा पूर्व अंकित स्टॉक से अधिक थी। इससे स्पष्ट हुआ मैनेजर राय द्वारा भट्ठा का संचालन किया जा रहा है। इसके बाद अतिरिक्त 4709.97 घनमीटर कोयले का इ-चालान मांगा गया, जो उन्होंने नहीं दिखाया।