Dhanbad: पुलिस के खिलाफ बिजनसमैन में आक्रोश, दुकानें रही बंद, दिया धरना

कोयला राजधानी धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान व उसके गुर्गों से लगातार मिल रहे धमकी, बमबाजी व फायरिंग की घटना से बिजनसमैन दहशत में है। कोयलांचल के बिजनसमैन में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी व्याप्त है। बैंक मोड़ में शनिवार की रात कार सेंटर नामक प्रतिष्ठान के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मारे जाने की घटना से आक्रोशित बिजनसमैन ने रविवार को धरना दिया। 

Dhanbad: पुलिस के खिलाफ बिजनसमैन में आक्रोश, दुकानें रही बंद, दिया धरना
सड़क पर उतरे बिजनसमैन।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान व उसके गुर्गों से लगातार मिल रहे धमकी, बमबाजी व फायरिंग की घटना से बिजनसमैन दहशत में है। कोयलांचल के बिजनसमैन में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी व्याप्त है। बैंक मोड़ में शनिवार की रात कार सेंटर नामक प्रतिष्ठान के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मारे जाने की घटना से आक्रोशित बिजनसमैन ने रविवार को धरना दिया। 

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh : राहुल गांधी बने किसान, अचानक खेत में पहुंचे, गमछा बांधा और शुरू कर दी धान कटाई

धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले सभी 55 संगठनों के बिजनसमैन ने रविवार को अपने प्रतिष्ठानों को दो घंटे के लिए बंद रखा। जिला मुख्यालय में रणधीर वर्मा चौक पर धरना देते हुए पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया। जिला चेंर के लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को निशाने पर लिया।धरना में जिला पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। धनबाद एमपी पीएन सिंह व एमएलए राज सिन्हा भी बिजनसमैन के धरना में शामिए हुए। एमएलए ने धरना में जिले की लॉ एंड ऑर्डर व हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला।

धनबाद एमएलए ने कहा कि धनबाद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर फेल है। रंगदारी के लिए बिजनसमैन को कॉल किया जा रहा है। रंगदारी नहीं गेने पर बमबाजी व गोलीबारी की जा रही है। पुलिस क्रिमिनलों पर शिकंजा कसने में पुलिस विफल है। धरना में शामिल बिजनसमैन ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए क्राइम व रोक लगाने व बिजनसमैन को सुरक्षा देने की मांग किया। कहा कि भविष्य में अगर ऐसी वारदात हुई तो उग्र आंदोलन की जायेगी। उल्लेखनीय है कि जिले में क्रिमिनलों को गैंग्स ऑफ वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस कान के नाम पर बिजनसमैन को रंगदारी के लिए धमकी जा रही है। रंगदारी नहीं होने पर दुकान के सामने फायरिंग की जा रही है। बिजनसमैन को गोली का शिकार बनना पड़ रहा है।

महाधरना में शामिल सभी चेंबर के प्रतिनिधियों ने आगे के आंदोलन की भी चेतावनी दी।  कहा कि पिछली बार पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर हम सब हड़ताल पर नहीं गये थे। हालांकि तब पुलिस प्रशासन ने प्रिंस खान के कुछ गुर्गों को पकड़कर और ठोस कार्रवाई करके विश्वास जीता भी था। लेकिन एक बार फिर से अपराधी बेखौफ हो कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहें है। अब प्रशासन पर एतबार कैसे करें।हम जीवित रहेंगे तभी तो बिजनसमैन करेंगे।वही इस मुद्दे पर बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ऑफिस में एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। आरपार की लड़ाई की घोषणा की जायेगी। हालांकि कई बिजनसमैन दीपावली और छठ की वजह से बेमियादी हड़ताल के पक्ष में नहीं है।

बैंकमोड़ में कार सेंटर के संचालक दीपक अग्रवाल को कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे के द्वारा शनिवार की शाम को रंगदारी के लिए गोली मारने की घटना के बाद से धनबाद के बिजनसमैन आक्रोशित है। उन्होंने धनबाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। अधिकतर बिजनसमैन ने इस मामले पर पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि धनबाद में लॉ एंड ऑर्डर फेल हो गई है। क्रिमिनल जहां चाहते हैं ,जब चाहते हैं न सिर्फ इंटरनेट कॉल के जरिए धमकाते हैं।  सरेआम बीच बाजार में फायरिंग और बमबाजी की घटना को भी अंजाम दे कर फरार हो जाते हैं। पुलिस हाथ मलते रह जाती है। अबतक सैकड़ो बिजनसमैन को इंटरनेट कॉल से धमकी आ चुकी है।  रंगदारी नहीं देने पर क्रिमिनल बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।